भटिंडा में कोरोना से तीन की मौत, 49 नए मामले

Punjab from Corona

स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, शहर में नहीं हो रहा नियमों का पालन

  • दो ने डीएमसी, एक ने दिल्ली हार्ट अस्पताल में तोड़ा दम

भटिंडा (सच कहूँ ब्यूरो)। जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना की भी रफ्तार बढ़ रही है। मरीजों की गिनती बढ़ने लगी है, साथ ही चिंता की बात मृतकों की संख्या में इजाफा होना है। भटिंडा में सोमवार को एक साथ तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इसमें दो मरीज भटिंडा शहर के निवासी हैं, जबकि एक मरीज हरियाणा के सरसा शहर का निवासी है, जिसका इलाज भटिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में चल रहा था। एक साथ तीन मरीजों की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ना स्वभाविक है।

बेशक कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती रही है, लेकिन परिस्थितियों के आधार पर ऐसा लग रहा है जैसे जिला प्रशासन संक्रमण को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर न तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कई लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। सिविल अस्पताल परिसर में बनाए फ्लू कार्नर में सैंपलिंग की जा रही है, लेकिन अस्पताल की ओपीडी व अन्य विभागों में कहीं भी लोगों की ओर फेस मास्क का प्रयोग नहीं किया जा रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।