जयपुर । बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के शंकरपुरा गांव में बीती शाम एक परिवार के लोगों द्वारा विषाक्त भोजन करने से तीन लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांव के लीमजी के परिजनों ने कल रक्षाबंधन के मौके पर घर में बनी पकौड़यिां खाई थी और आज सुबह सात लोगों की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में लीमजी (60) एवं उनकी पुत्रवधु सविता (30) सहित तीन लोग शामिल है। उसका पुत्र धूलजी (32) धूल जी पुत्री सुशीला (13) पुत्र धनपाल (10) राजेश (6) एवं माता लकमा देवी पत्नी लीमजी (50) का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मुर्गों-मुर्गियों और चूजों की हुई मौत
धुलजी के पड़ौसियों के अनुसार रात में घर में बनी पकौड़ियों को मुर्गों-मुर्गियों और चूजों ने भी खाया था। इसके चलते इनकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने घर जाकर लिए पकौड़ियों के सैंपल
- घटना समाने आने के बाद बांसवाड़ा थाने के सदर थाने की पुलिस की टीम मलवासा गांव पहुंची और पकौड़ियों के सैंपल लिए।
- इसके साथ ही धुलजी के पड़ौसियों से भी इस बारे में पूछताछ की। साथ ही टीम ने मौके का मुआयना भी गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।