Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में बड़ा राजनैतिक खेला, तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

Haryana
Haryana: लोकसभा चुनाव के बीच हरियाणा में बड़ा राजनैतिक खेला, तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

पूर्व सीएम हुड्डा बोले अल्पमत में सरकार, मुख्यमंत्री दे इस्तीफा | Haryana

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Lok Sabha Election: एक तरफ जहां हरियाणा में सियासी पारा उफान पर है। राजनैतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इन सबके बीच मंगलवार को हरियाणा की राजनीति में बड़ा ‘खेला’ हो गया। तीन निर्दलीय विधायकों ने भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस को समर्थन देने का ऐला कर दिया। Haryana

कांग्रेस के पाले में आने वाले विधायकों में पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान शामिल हैं। तीनों विधायकों ने रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्?डा की मौजूदगी में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया। बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद के भी कांग्रेस को समर्थन देने की चर्चा थी लेकिन वे नजर नहीं आए।

सैनी सरकार में जगह न मिलने से नाराज से निर्दलीय विधायक | Haryana

बीती 12 मार्च को हरियाणा में भाजपा सरकार ने बड़ा उल्टफेर करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इस्तीफा दिलवाया गया और उनकी जगह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बना दिया गया। नई सरकार में शामिल मंत्रियों में सिर्फ रानियां विधानसभा से शामिल रणजीत सिंह को शामिल किया गया जबकि अन्य निर्दलीय विधायकों को महत्व नहीं दिया गया। जिसके बाद से निर्दलीय विधायक सरकार से नाराज थे। हरियाणा की राजनीति के माहिर माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐन मौके पर चौका लगाते हुए तीन निर्दलीय विधायकों को कांग्रेस के पाले में कर लिया।

हुड्डा ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा के बाद कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है। अब नैतिकता के आधार पर नायब सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में राष्ट्रपति शाासन लगाया जाना चाहिए। Haryana

यह भी पढ़ें:– IPL 2024: बारिश के कारण लखनऊ से गुवाहाटी, गुवाहाटी से वाराणसी घूमती रही केकेआर