पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने जान से मारने की धमकी देकर 45 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सरबजीत सिंह बाहिया ने सोमवार को बताया कि एक जनवरी को उप-निरीक्षक पुष्प बाली प्रभारी अपराध शाखा जिला जालंधर ग्रामीण को खुफिया सूत्र से सूचना मिली कि राहुल कुमार उर्फ अमन निवासी आवा मोहल्ला नकोदर, सुखविंदर कौर पत्नी मेजर लाल निवासी आवा मोहल्ला, सिमरनजीत सिंह उर्फ सन्नी निवासी मोहल्ला मल्लिया जीरा जिला फिरोजपुर, जसकीरत सिंह उर्फ जसकरन सिंह मोहल्ला ढेरिया थाना शाहकोट और कुछ अन्य लोगों ने गिरोह बना लिया है, जो नकोदर में किसी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन अड़े, दिया धरना
बाहिया ने पुलिस ने नकोदर क्षेत्र में छापेमारी की और तीन आरोपी मेजर के पुत्र राहुल कुमार उफ अमन, मेजर लाल की पत्नी सुखविंदर कौर और सिमरनजीत सिंह उर्फ सन्नी को कमल अस्पताल नकोदर जालंधर बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। राहुल कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि नकोदर शहर में टिम्मी चावला रंगदारी हत्याकांड के बाद कई लोगों में डर का माहौल था, जिससे प्रभावित होकर उसने फिरौती की मांग का पूरा प्लान अपनी मां सुखविंदर कौर को बताया और उसकी मां भी इससे सहमत हो गई।
सिमरनजीत सिंह से परामर्श किया जो उनके साथ इस काम को करने के लिए तैयार हो गया। राहुल कुमार की मां सुखविंदर कौर ने भी अपने दोस्त जसकीरत सिंह को इस काम में शामिल कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधियों ने नकोदर निवासी संजीव कुमार को जान से मारने की धमकी देकर 45 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। तीनों अपराधियों का न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमांड प्राप्त कर अपराध शाखा में पूछताछ की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।