सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। गत शाम 6-7 बजे के मध्य सुनाम से गांव शैरों की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति और एक महिला किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण मौत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मृतकों में पति-पत्नी और एक अन्य व्यक्ति शामिल है। Sunam News
इस बारे में जानकारी देते हुए पंच अवतार सिंह तारी ने बताया कि गांव शेरों के परमजीत सिंह (45) अपनी पत्नी प्रवीन कौर (42) और साथी मनजीत सिंह (35) के साथ एक बाइक पर सुनाम से लौट रहे थे। शेरों कैंचियों में पहुंचने पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए सुनाम के सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। Sunam News
उन्होंने बताया कि परमजीत सिंह राजमिस्त्री का काम करता था और मनजीत सिंह मजदूरी करता था और अब ये गांव जवंधे में काम कर रहे थे और वहां से काम करके अपने गांव वापस जा रहे थे और उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल और परमजीत सिंह की पत्नी प्रवीन को सुना से बैठा लिया और गांव जा रहे थे। तो रास्ते में ये हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि ये दोनों परिवार गरीब हैं। मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले इन दोनों परिवारों के लिए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है और पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है। इस हादसे से शेरों गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। इस अवसर पर पूर्व सरपंच केवल सिंह, मक्खन सिंह पंच, सुखदेव सिंह पूर्व पंच, जीवन सिंह, जसवन्त सिंह आदि उपस्थित थे। Sunam News
यह भी पढ़ें:– लेंटर गिरने से चर्चा में रहे सरकारी स्कूल बद्दोवाल का शिक्षा मंत्री ने किया दौरा