
‘ऑनलाइन गुरुकुल’ के माध्यम से देश-विदेश में हुआ थ्री इन वन एमएसजी भंडारे व डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना भंडारे का लाइव प्रसारण | 3 In 1 MSG Bhandara
- लाखों लोगों ने नशे व बुराइयां त्यागने का लिया संकल्प
- आशियाना मुहिम के तहत 8 परिवारों को बनाकर दिये गए मकानों की चाबियां सौंपी
- ल्ल गर्मी व फसल कटाई सीजन के बावजूद उमड़े लाखों श्रद्धालु
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। 3 In 1 MSG Bhandara: थ्री इन वन एमएसजी पावन भंडारा व डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना भंडारा देश विदेश में धूमधाम से मनाया गया। शाह सतनाम-शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा से पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया। सैकड़ों जगहों पर लाखों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर सत्संग सुना और पूज्य गुरु जी के पावन दर्शनों व वचनों से निहाल हुए। इससे पूर्व समस्त साध संगत ने ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर पूज्य गुरुजी को पावन भंडारों की बधाई दी। 3 In 1 MSG Bhandara
सत्संग में पूज्य गुरुजी ने लाखों लोगों को नशों, मांसाहार व अन्य सामाजिक बुराइयां त्यागने का संकल्प लिया। पावन भंडारे को लेकर साध संगत में भारी उत्साह देखा गया। गर्मी व फसल कटाई सीजन होने के बावजूद लाखों की संख्या में साध संगत सत्संग में पहुंची। सत्संग के पश्चात साध संगत को लंगर व प्रसाद वितरित किया गया। देश विदेश में जहां भी भंडारे का लाइव प्रसारण किया गया, वहां साध संगत के द्वारा पंडाल में भव्य सजावट की गई थी। पंडालों में बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से सत्संग का प्रसारण किया गया। वर्णनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज ने वर्ष 1960 में अपने आप को पूज्य परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के युवा स्वरूप में प्रकट किया।
पूज्य परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने ‘हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे ’ के वचन फरमाकर अपने आप को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्प्सां के रूप में प्रकट किया और साध संगत का मार्गदर्शन व संभाल कर रहे हैं। इस अवसर पर साध संगत के लिए लंगर, ट्रैफिक व पीने के पानी के लिए बेहतरीन प्रबंध किए थे। सत्संग स्थलों पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ने के बावजूद साध संगत ने गजब के अनुशासन का परिचय दिया और सभी जगह यातायात सामान्य रहा।3 In 1 MSG Bhandara
इस अवसर पर साध संगत के लिए लंगर, ट्रैफिक व पीने के पानी के लिए बेहतरीन प्रबंध किए थे। सत्संग स्थलों पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ने के बावजूद साध संगत ने गजब के अनुशासन का परिचय दिया और सभी जगह यातायात सामान्य रहा।
पावन भंडारों के अवसर पर पूज्य गुरुजी ने अपनी मधुर आवाज में गाए गए नए भजन ‘करते हैं अरदास’ का ऑडियो ऑनलाइन लांच किया। पूज्य गुरुजी का यह भजन उनका यह भजन डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल यू टयूब चैनल पर ‘सेंट राम रहीम एमएसजी’ पर है। ऑनलाइन लांच होने के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में लोगों ने इस भजन को श्रवण किया और लाइक किया।
यह भी पढ़ें:– Kalayat: शॉर्ट सर्किट से मकान व दो दुकानों में आग लगने से 60-65 लाख का नुकसान