8182 नव साक्षर उम्रदराज़ो को जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र

Bulandshahr News
Bulandshahr News: 8182 नव साक्षर उम्रदराज़ो को जिलाधिकारी ने बांटे प्रमाण पत्र

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नवभारत साक्षरता मिशन के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम उल्लास के अंतर्गत जिले में 353 नव साक्षर केन्द्र संचालित हो रहे है। खास बात ये है कि पहले के मुकाबले वर्तमान समय में पढ़ाई की उम्र पार कर चुके उम्रदराज़ लोगों में खुद को साक्षर बनाने की लगन जगी है ऐसे में सरकार द्वारा संचालित केन्द्रों पर पहुँचकर असाक्षर लोग कलम थाम रहे है। Bulandshahr News

पढ़ाई के प्रति उम्रदराज़ महिलाओं में तो खासा उत्साह देखने को मिल रहा है वर्ष 2023 में दो चरणों में हुई परीक्षा में कुल 9847 अभ्यार्थियों ने नवभारत साक्षरता की परीक्षा दी थी जिसमें से 8,182 अभ्यार्थियों ने परीक्षा पास की आज इन नवसाक्षर अभ्यार्थियों की हौंसला अफजाई के लिए खुद बुलन्दशहर के जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने इनके प्रमाण पत्र वितरित किए। Bulandshahr News

डाइट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० लक्ष्मीकांत पांडेय, डीसी हेमेन्द्र मिश्रा और नवसाक्षर मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हो चुकी डॉ० प्रतिभा शर्मा, बीईओ कुसु, डाइट प्राचार्य डॉo प्रवीण कुमार उपाध्याय, डॉ० ललित यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Farmer Suicide: कैथल में किसान ने जहरीली दवा पीकर की आत्महत्या, आढ़ती पर लगाए रूपए हड़पने के आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here