एक पौधा माँ के नाम कर्यक्रम का हुआ आयोजन 300 विधार्थियों ने किया पौधरोपण

Bulandshahr News
Bulandshahr News : एक पौधा माँ के नाम कर्यक्रम का हुआ आयोजन 300 विधार्थियों ने किया पौधरोपण

बुलन्दशहर/बीबीनगर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bibinagar News: उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनता इण्टर कॉलेज केशोपुर सठला में एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक पौधा माँ के नाम अर्पण करते हुए विद्यालय के 300 बच्चों ने पौधे लगाकर बृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने प्रभावशाली भाषण में प्रधानाचार्य अनिल कुमार त्यागी जी ने वैश्विक गर्मी और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में वृक्ष की जीवन में महत्त्व को बारीकी से बच्चों को समझाया। Bulandshahr News

मंच संचालनकर्ता मनोज कुमार चौरसिया ने अपने शायराना अंदाज में चन्द पंक्तियों में इस अभियान को प्रकट किया।”चलो आज काम कुछ हटकर करे,समाज की निस्वार्थ सेवा करें। जिस धरती मांँ ने सौंपा हमे सब कुछ, आओ उस मांँ की गोद में एक वृक्ष अर्पण करें। पौधा रोपण के इस महाअभियान में बच्चो को पौधे वितरित करके स्वयं के द्वारा इसकी देखभाल करने की बाते भी बताई गई। इस अवसर पर-अध्यापक रणशेर सिंह, हौंसला प्रसाद, अजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, डालचंद सिंह, एसवीर सिंह, रुपक चौधरी, जितेन्द्र पार्चा, गजेन्द्र सौनकिया, चरनसिंह माहुर, आकाश कुमार, फकीर चन्द, शशिकान्ता अध्यापिका सहित कर्मचारीगण उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Fire: बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, हजारों का नुकसान