तीन गैंगस्टरों ने रची थी जितेन्द्र उर्फ गोगी को मारने की साजिश

Gangwar In Delhi Court

नई दिल्ली। दिल्ली रोहिणी कोर्ट में कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या मामले में अब परतें खुलनी शुरू हो गई हैं। इस मामले में साजिश रचने के आरोपी तीन गैंगस्टर पुलिस के रडार पर आ गए हैं। पुलिस को मिलें फुटप्रिंट के मुताबिक सुनील उर्फ टिल्लू, सुनील राठी और नवीन बाली ने मिलकर गोगी की हत्या की साजिश रची थी। सुनील उर्फ टिल्लु ताजपुरिया-मंडोली जेल में बंद है, वह जितेंद्र का जानी दुश्मन बताया जा रहा है। रोहिणी कोर्ट शूटआउट को अंजाम दिलवाने में सबसे बड़ा रोल इसी का माना जा रहा है। दूसरा नाम सामने आया है सुनील राठी। वो बागपत का कुख्यात गैंगस्टर है। बताया जाता है कि बागपत जेल में इसने ही मुख़्तार अंसारी के करीबी मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी।

सूत्रों के मुताबिक सुनील राठी मंडोली जेल में बंद टिल्लू ताजपुरिया का साथी बन चुका है। माना जा रहा है कि शूटआउट को अंजाम देने वाले बागपत के राहुल उर्फ नितिन नाम के शूटर को इसने ही वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया था। तीसरा नाम नवीन बाली का है। नवीन दिल्ली का बदमाश है और अब टिल्लू के गैंग में शामिल हो चुका है। माना जा रहा है दूसरे शूटर को इसने तैयार किया था। इसके अतिरिक्त ये भी सामने आया है कि रोहिणी कोर्ट रूम में शूटआउट से पहले दोनों शूटर रोहिणी कोर्ट से 3 किलोमीटर दूर एक फ्लैट में ठहरे हुए थे। यहीं से इन्होंने कोर्ट परिसर की रेकी की थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।