दिल्ली हाईवे पर कैंटर से टकराई कार, एक्सीडेंट से पहले मैनू मेरे यार मोड़ दो… गाना गाया | Ambala News
अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: रविवार रात को अंबाला में दिल्ली हाईवे पर काली पलटन पुल के समीप तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों की पहचान शाहबाद निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी (33), राहुल (32) और अंबाला सिटी के कैथ माजरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई। Ambala News
जानकारी मुताबिक शाहबाद निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी अपनी कार से अपने दोस्त अशोक को छोड़ने के लिए अंबाला सिटी जा रहा था। उनके साथ उनका दोस्त राहुल भी था। जब उनकी कार रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो सामने से अचानक पशु आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। जिस कारण कार डिवाइडर से टकराकर उछल गई और दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई। राहगीरों ने घायल कार सवारों को कार में से बाहर निकाला। लेकिन तीनों दम तोड़ चुके थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। साथ ही शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया।
स्नेपचेट पर बनाई वीडियों में गाना गाते दिखे तीनों दोस्त | Ambala News
एक्सीडेंट से पहले तीनों दोस्तों ने कार में वीडियो बनाया जिसमें वे पंजाबी गाना मैनू मेरे यार मोड़ दो… गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कार में पिछली सीट पर बैठा युवक वीरेंद्र को चलती गाड़ी में गले भी लगा रहा था। यह वीडियो स्नैपचैट पर अपलोड है, जो सोमवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा।
यह भी पढ़ें:– Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, ठिठुरन बढ़ी, नैनीताल में गिरे बर्फ़ के फाहे