सरसा जेल में बंद युवक को लेकर लौटते समय आधी रात को हुआ हादसा
- डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार स्कॉर्पियों पलटी खाकर खेत में जा गिरी | Fatehabad News
भूना/फतेहाबाद (सच कहूँ/संगीता रानी)। Fatehabad Road Accident: भूना में सरसा-चंडीगढ़ स्टेट हाईवे पर सोमवार देर रात्रि को अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाईडर से टकराकर सड़क से करीब 50 फूट दूर जाकर पलट गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टोहाना क्षेत्र के रहने वाले सभी दोस्तों की उम्र 28 से 35 वर्ष के बीच है। वे सभी सरसा से टोहाना की तरफ जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलने पर एम्बुलैंस के द्वारा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रैफर कर दिया गया। Fatehabad News
जानकारी के अनुसार टोहाना के डांगरा निवासी 28 वर्षीय विक्रम उर्फ विक्की किसी मामले में सरसा जेल में था। विक्रम सोमवार को सरसा जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। जिसे लेने के लिए उसके दोस्त टोहाना के डांगरा निवासी नरेश उर्फ सोनी, अमाणि निवासी कृष्ण, चंदडकलां निवासी सुखजिंद्र व जमालपुर निवासी ईश्वर स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर सरसा गए थे। देर रात्रि पौने 12 बजे के करीब उक्त सभी युवक सरसा से टोहाना आ रहे थे। गाड़ी विक्रम चला रहा था। जैसे ही गाड़ी भूना के फतेहाबाद रोड पर लार्ड कृष्णा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के निकट पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलटते हुए सड़क से दूर खेत में जा गिरी। Fatehabad News
हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में डांगरा निवासी 34 वर्षीय नरेश उर्फ सोनी तथा अमाणि निवासी (28) कृष्ण पुत्र जगदीश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि विक्रम, सुखजिंद्र व नोखा तथा ईश्वर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को गंभीर चोटें होने के कारण हिसार रैफर कर दिया। जहां सुखजिंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीनों घायल हिसार के अस्पताल में उपचाराधीन हैं। भूना पुलिस टीम मौके पर पहुंची मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Robbers Arrested: ज्वैलरी की दुकान में लूट मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार