लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के तीन साथी शूटर काबू

Bathinda News
Bathinda News : लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के तीन साथी शूटर काबू

बठिंडा पुलिस ने टारगेट किलिंग को योजना को किया नाकाम

  • हुंडई वरना कार व जिंदा कारतूस सहित तीन पिस्तौल भी बरामद | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा काऊंटर इंटैलीजैंस (सी.आई.) ने जिला पुलिस के साथ सांझे आॅपरेशन में गैंगस्टर लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ से संबंधित तीन शूटरों को गिरफ्तार कर राज्य में संभावित टारगेट किलिंग की योजना को नाकाम कर दिया है। उपरोक्त जानकारी पुलिस द्वारा जारी प्रैस ब्यान में दी गई। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान करनदीप सिंह उर्फ कनू निवासी नई बस्ती मौड़ मंडी, रघुवीर सिंह व कुलविन्दर सिंह उर्फ बिट्टू दोनों निवासी गांव कोट शमीर, बठिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे में से 3 पिस्तौल, जिनमें एक 9 एमएम पिस्तौल व दो .32 बोर के पिस्तौल शामिल हैं, सहित 6 जिन्दा कारतूस व 6 मैगजीन बरामद करने के अलावा उनकी हुंडयी वरना कार भी जब्त कर ली है।

डीजीपी ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि लॉरैंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ के साथी बठिंडा, मोहाली व आसपास के क्षेत्रों में टारगेट किलिंग को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते सीआई बठिंडा व बठिंडा पुलिस की टीमों ने शूटरों को पकड़ने के लिए सांझे आॅपरेशन दौरान मौड़ चौक में नाका लगाया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने तीनों आरोपियों को उस समय काबू किया, जब वह अपनी हुंडयी वरना कार में मौड़ से बठिंडा आ रहे थे व उनके कब्जे में से तीन पिस्तौल सहित गोली-सिक्का बरामद हुआ है।

इस मॉड्यूल के दो और संचालकों की हुई पहचान | Bathinda News

डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद पता चला है कि आरोपी करनदीप कनू सीधे तौर पर लॉरैंस बिश्नोई के संपर्क में था व आरोपियों से बरामद किए गए हथियारों का इस्तेमाल टारगेट किलिंग को अंजाम देने के लिए किया जाना था। उन्होंने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए आगामी जांच जारी है। और जानकारी देते एआईजी सीआई बठिंडा अवनीत कौर सिद्धू ने बताया कि पुलिस टीमों ने इस मॉड्यूल के दो और संचालकों की पहचान की है, जिनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसएसपी बठिंडा से दीपक पारीक ने बताया कि इस संबंधी थाना मौड़ में वीरवार को मामला दर्ज किया गया है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– Congress: कांग्रेस का हरियाणा विधानसभा को लेकर बड़ा दावा, कहा-इतनी सीटें जीतकर बनाएंगे सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here