यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपत राय)। जगाधरी के हुड्डा सेक्टर-17 में कार्यालय बनाकर बेरोजगारों को अच्छा रोजगार(Employment) देने के नाम पर लाखों रुपये ठगने वाली हेडवे रन प्राइवेट कंपनी के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ में कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं और कंपनी के एमडी समेत नौ कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
मामले की जांच कर रहे पुलिस की आर्थिक अन्वेषण शाखा के जांच अधिकारी जनक राज ने बताया कि सोनीपत निवासी पवन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि जगाधरी के हुड्डा सेक्टर-17 में हेडवे रन प्राइवेट कंपनी का कार्यालय है। जिसमें बेरोजगार युवकों को अच्छा रोजगार(Employment) देने के बहाने के तीन दिन की ट्रेनिंग देकर उनसे लाखों रुपये लेकर ठगे जा रहे हैं। यही नहीं कंपनी ने अभी तक करनाल समेत अलग-अलग स्थानों पर अपने कार्यालय बनाकर बेरोजगारों से लाखों रुपये ठगे जा चुके हैं।
अब कंपनी द्वारा जगाधरी में कार्यालय बनाकर युवकों को सब्जबाग दिखाकर ठगा जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के कार्यालय पर दबिश देकर वहां मौजूद तीन कर्मचारियों पंजाब के करतारपुर निवासी विकास, बठिंडा निवासी रणदीप व नरवाना निवासी संदीप मलिक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य कर्मचारी मौके से फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर कंपनी के एमडी ड्टिावानी निवासी आनंद राठी समेत नौ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि कंपनी के संचालक युवकों को झांसे में देकर प्रत्येक से तीन दिन की ट्रेनिंग देने के नाम पर 50-50 हजार रुपये लेकर ठगते थे। मामले में जांच की जा रही है कि आरोपितों ने अभी तक कितने युवकों से ठगी की है। कंपनी के एमडी की तलाश की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।