जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव में एक रासायनिक फैक्ट्री में अपशिष्ट रसायनों के टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों और एक ठेकेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। रासायनिक उर्वरको का निर्माण करने वाली समृद्धि केमिकल फैक्ट्री में आज छुट्टी का दिन था। फैक्ट्री के मालिक ने दो मजदूरों को कंपनी के अपशिष्ट रसायन और अपशिष्ट जल भंडारण टैंक की सफाई करने को कहा था। पुलिस ने बताया कि टैंक की सफाई के दौरान एक मजदूर दिलीप अर्जुन सोनार (54) फिसलकर टैंक में गिर गया। उसको गिरता देख उसका साथी मजदूर रविन्द्र कोली (30) उसको बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी टैंकर में गिर गया।
दोनों को गिरता देख ठेकेदार मयूर विजय सोनार (30) भी उन्हें बचाने गया लेकिन वह भी टैंक में जा गिरा।बाद में वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तीनों को टैंक से बाहर निकाला और उन्हें सिविल अस्पताल ले गये। लेकिन वहां चिकित्सा अधिकारी ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा टैंक और पूरी कंपनी का जायजा लिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने कंपनी के मालिक सुबोध सुधाकर चौधरी और उनके भाई सुयोग सुधाकर चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।