-शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंची सदर पुलिस
भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब रोहतक रोड़ पर गांव खरक से कुछ दूरी पर नहर के पास एक ड्रम में तीन शव मिले। हैरानी की बात ये है कि तीनों शवों के सिर गायब थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य जिला में हत्या कर ये शव यहां फेंके गए हैं। सिर ना होने से अभी मृतकों की पहचान भी नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि सुबह खरक पुलिस चौकी में गांव खरक के सरपंच के माध्यम से फोन आया कि गांव से कुछ दूर रोहतक रोड़ स्थित नहर के पास खेतों में एक प्लास्टिक के ड्रम में तीन शव पड़े हुए हैं।
-शवों की नहीं हुई कोई पहचान, जांच में जुटी पुलिस
सूचना पाकर खरक पुलिस, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तभी एसपी गंगाराम पूनिया और डीएसपी हैडक्वाटर जगत सिंह मोर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। खुद पुलिस भी उस समय हैरान रह गई जब पता चला कि तीनों में से किसी भी शव के सिर नहीं हैं। शवों को कब्जे में लेकर सदर थाना के कार्यकारी प्रभारी एसआई प्रेम सिंह चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक शव 10 साल की लड़की का है और एक दो साल के बच्चे का है। वही उन्होंने बताया कि तीसरा शव 27-28 वर्षीय व्यक्ति का है। उन्होंने बताया कि फिंगर प्रिंटस के माध्यम से शवों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।