नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सेना के शीर्ष कमांडरों का तीन दिन का सम्मेलन गुरूवार से यहां शुरू होगा जिसमें संचालन तैयारियों तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गहन विचार मंथन किया जाएगा। यह सम्मेलन पूर्व सेना प्रमुखों और मौजूदा नेतृत्व के बीच विचारों के आदान-प्रदान का एक मंच है। इस बार नेपाली सेना के पूर्व जनरल जो भारतीय सेना के मानद जनरल भी रहे हैं उन्हें भी इस मौके पर बुलाया गया है। इसमें सैन्य क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलावों, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और आधुनिक युद्धों के लिए भारतीय सैनिकों के कौशल का निखारने जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे सैन्य कमांडर
सम्मेलन से पहले सैन्य कमांडर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सम्मेलन में सेना के विभिन्न प्रशासनिक और जन संसाधन पहलुओं पर भी विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा। सेना प्रमुख सोसाइटी आॅफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे। सैन्य कमांडरों का टोक्यो में हाल ही में संपन्न ओलंपिक खेलों में राष्ट्र के लिए सम्मान अर्जित करने वाले विलक्षण सैनिकों से मिलने का भी कार्यक्रम है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।