खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण शिविर (Yoga Training Camp) का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्राचार्य योगिता मलिक ने किया। उन्होंने बताया कि आयुष विभाग सोनीपत से डॉक्टर सतीश और कन्या महाविद्यालय में हिंदी विभाग प्रभारी प्रमिला की देखरेख में प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक खरखौदा खंड के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने परीक्षण शिविर में हिस्सा लिया और योग एवं प्राणायाम का परीक्षण प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
यह भी पढ़ें:– अतिक्रमण हटाया तो चढ़े पानी की टंकी पर