तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता शुरू | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ/विजय शर्मा/सुनील वर्मा)। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 56वीं हरियाणा राज्य विद्यालय खेल प्रतियोगिता डेरा सच्चा सौदा सरसा स्थित एमएसजी भारतीय खेल गांव (MSG Bhartiya Khel Gaon) में शुरू हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम राजेंद्र सिंह जांगड़ा व विशिष्ठ अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा ने ध्वज फहराकर किया। इस दौरान सभी जिलों के खिलाड़ियों ने मार्च पार्स्ट निकालकर मुख्य अतिथि को सलामी दी। वहीं खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ भी दिलवाई गई। Sirsa News
इसके पश्चात विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के तहत स्विमिंग, वाटर पोलो व जूडो के खेल एमएसजी भारतीय खेल गांव खेले जा रहे हैं। जबकि वॉलीबॉल के मुकाबले शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में शुरू हुए। आपको बता दें कि इन प्रतियोगिताओं में प्रदेशभर से करीब 2200 से अधिक ब्वॉयज व गर्ल्स खिलाड़ी हिंस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में अंडर-14,17 व 19 आयु वर्ग में खिलाड़ियों के मुकाबले खेले जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह जांगड़ा ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को हार जीत की भावना के बगैर इन खेलों में अपनी काबलियत दिखाएं। क्यों हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। ये खेल आपको नशों से दूर रखेंगे और इन खेलों के बलबूते पर आप अपना भविष्य भी संवार सकते हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों से आए खिलाड़ियों का सिरसा पहुंचने पर स्वागत भी किया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के इंचार्ज कर्नल नरेंद्र पाल सिंह तूर, एईओ अनिल कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी खेल हरबंस सिंह, शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के स्पोर्ट्स इंचार्ज अजमेर सिंह सहित अनेक प्रशिक्षक व खिलाड़ी मौजूद रहे।
यहां चल रही प्रतियोगिताएं | Sirsa News
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत सरसा में स्विमिंग, वाटर पोलो, वॉलीबॉल व जूडो के खेल हो रहे हैं। इनमें स्विमिंग, वाटर पोलो व जूडो प्रतियोगिता एमएसजी भारतीय खेल गांव में हो रही है। जबकि वालीबॉल प्रतियोगिता शहर में बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल परिसर में चल रही है। स्विमिंग व वाटर पोलो में लड़के व लड़कियां दोनों वर्ग की टीमें। जबकि जूडो में लड़के और वालीबॉल में सिर्फ लड़कियां भाग ले रही है।
यह भी पढ़ें:– Gaganyaan Mission: प्रधानमंत्री ने मानव को चंद्रमा पर 2040 तक भेजने का रखा लक्ष्य