चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। फामार्टेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो 2023 आज चंडीगढ़ (Chandigarh) के सेक्टर-17 के परेड ग्राउंड में शुरु हुआ। 3 दिवसीय एक्सपो जिसे फामार्टेक्नोलॉजीइंडेक्स.कॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल आॅफ इंडिया (ई.ई.पी.सी. इंडिया) के सहयोग से आयोजित किया गया है। फामार्टेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो 2023 उत्तर भारत का सबसे बड़ा आयोजन है जो फार्मास्युटिकल इनोवेशन और टेक्नोलॉजी और ज्ञान को समर्पित है।
यह भी पढ़ें:–Arjun ki Chhal: इस पेड़ की छाल, किसानों को करेगी मालामाल, विदेशों में बढ़ी डिमांड
फामार्टेक एक्सपो (PharmaTech Expo) फार्मा मशीनरी, फॉमूर्लेशन, न्यूट्रास्युटिकल, लैब, एनालिटिकल और पैकेजिंग इक्विपमेंट पर एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है और यह इस क्षेत्र का सबसे बड़ा बी2बी ट्रेड शो है, जिसमें हेल्थकेयर और फार्मा मशीनरी इंडस्ट्री के लोग भाग लेते हैं और संबंधित सेक्टर्स के लिए एडवांस्ड तकनीकों से संबंधित इनोवेशन साझा करते हैं। एक्सपो के लिए स्टॉल्स 9000 वर्ग मीटर की जगह में लगाए गए हैं, जिसमें 250 से अधिक कंपनियां दवाओं और फार्मास्युटिकल उत्पादों के उत्पादन के लिए मशीनरी और उपकरण प्रदर्शित किए गए हैं। इस वर्ष एक्सपो में उद्योग से लगभग 6,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। भारत, चीन, यूएसए और जर्मनी सहित विभिन्न देशों के खरीदारों के लिए फार्मा उत्पादों, मशीनरी और तकनीकी इनोवेशन को यहाँ प्रदर्शित किया गया है। इससे पहले, इंदौर, अहमदाबाद, मुंबई और चंडीगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में इस तरह के 13 आयोजन किए जा चुके हैं।
चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक्सपो के उद्घाटन समारोह में ललित जैन, आईएएस, डायरेक्टर, पर्यावरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश अरुण कुमार गरोडिया, चेयरमैन, ईईपीसी इंडिया, मनमोहन तनेजा, स्टेट ड्रग्स कंट्रोलर, फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन, (एफडीए), हरियाणा, संजीव गर्ग, ज्वाइंट कमिश्नर ड्रग, पंजाब, एएसएचआरएई चंडीगढ़ चैप्टर और इंडस्ट्री एसोसिएशंस, निजी संगठनों और प्रमुख कॉरपोरेट्स के प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।