भाखड़ा सहित तीन बांधों में घटा पानी

Three dams including Bhakra reduced water

गर्मी में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को झेलनी पड़ सकती है पेयजल किल्लत | CHD News

चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लोगों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। क्योंकि कम बारिश के चलते भाखड़ा बांध, पौंग व रणजीत सागर बांध का पानी तेजी से घटने लगा है। विशेषज्ञों ने भी इस पर चिंता जताई है। अब अगर इन जलाश्यों में पानी की मात्रा का बात करें तो रणजीत सागर बांध में पानी पिछले 8875 क्यूसिक की तुलना में 1236 क्यूसिक रह गया है। इन जलाशयों से ही तीनों राज्यों में प्रतिदिन पीने के लिए 490 क्यूसिक के करीब पानी की सप्लाई होती है। पिछले साल इस दिन भाखड़ा बांध का जलस्तर 51.92 फीट घटकर 1552. 44 फीट रह गया है। (CHD News)

पिछले साल पानी की आवक का ग्राफ 10990 क्यूसिक था, जो इस समय 6751 क्यूसिक पहुंच गया है। भाखड़ा बांध के नियंत्रण कक्ष में दर्ज आंकड़ों के अनुसार पौंग बांध में भी पानी की आवक पिछले साल की 12729 क्यूसिक की तुलना में मात्र 1275 क्यूसिक तक सिमट चुकी है। भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के डायरेक्टर वाटर रेगूलेशन इंजी. सीपी सिंह के अनुसार भाखड़ा, पौंग व रणजीत सागर बांध में पानी कम आया है। इसलिए ऐसे हालात में राज्यों को स्थिति को देखते हुए पानी की मांग करनी चाहिए। पिछले साल सितंबर माह में जरूरत के अनुसार बारिशें नहीं हुई थी। इसलिए कैचमेंट एरिया से पानी की आवक बहुत कम हुई। (CHD News)