पानीपत कारोबारी से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी

Abohar News
Abohar News: स्कूल प्रिंसीपल से 3 नकाबपोश मोबाईल व बाईक छीनकर फरार
  • 3 करोड़ का इंतजाम करो, वरना तीनों भाई मारे जाओगे…

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। पानीपत जिले में सनौली रोड स्थित एक कारोबारी से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने डाक से एक चिट्ठी भेजकर वारदात को अंजाम दिया। चिट्ठी में साफ तौर पर लिखा है कि 20 अगस्त तक रुपए तैयार कर लेना। अगर पुलिस या किसी को भी बताया तो गोलियां मार देंगे। चांदनीबाग थाना पुलिस ने राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि वह सेक्टर-11 का रहने वाला है। वे तीन भाई हैं, जिनमें दो छोटे भाई मनोज व सुरेंद्र सनौली रोड स्थित किरयाना की दुकान चलाते हैं।

वह खुद सेक्टर-11 स्थित किरयाना दुकान संचालित कर रहा है। दुकान पर डाकिया आया, जिसने एक चिट्ठी दी। चिट्ठी को भाई सुरेंद्र ने पढ़ा। जिसमें बदमाशों ने लिखा था कि 3 करोड़ का इंतजाम करो 20-8 तक। वरना तीनों भाई मारे जाओगे। अगर पुलिस तक पहुंचे तो पहले डेमो देख लेना। दोनों दुकानों पर गोलियां मारेंगे। जान से जाओगे। पैसे कब और कहां लेकर आने हैं, दूसरे पत्र का इंतजार करना। अगर पैसे नहीं दिए तो गोली का इंतजार करना। अगर पैसे देने हैं तो दुकान के बाहर हां का पेपर लगाना, नहीं तो ना का। 3 करोड़ याद रहे, वरना 1-1 करके मारे जाओगे। पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।