पटियाला पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता | Patiala News
- 4 पिस्टल 32 बोर व 1 पिस्तौल 315 बोर व 21 कारतूस बरामद
- दिलदार खान व कुलविन्द्र सिंह गैगस्टरों से नजदीकी संबंध: डॉ. नानक सिंह
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पटियाला पुलिस ने गैंगस्टरों के नजदीकी तीन साथियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 4 पिस्टल, 1 पिस्तौल व 21 कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए इन आरोपियों पर पंजाब व चंडीगढ़ में विभिन्न मामले दर्ज हैं। इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ पटियाला के इंचार्ज इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह की टीम ने दिलदार खान उर्फ दिल्ला बनूंड़, पुत्र सरीफ खान को फोकल प्वार्इंट पटियाला से गिरफ्तार किया है, जिससे 2 पिस्टल 32 बोर सहित 8 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके खिलाफ वर्ष 2020 में चंडीगढ़ में मामले दर्ज हैं और यह दोनों मामलों में सजायाफ्ता है। Patiala News
इसने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 जुलाई 2024 को टोल प्लाजा बनूंड़ पर ठेकेदार हरप्रीत सिंह को गंभीर चोट पहुुंचाई थी, जोकि इरादतन हत्या मामले में वांछित था। इसके अलावा कुलविन्द्र सिंह मोफर, पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी गांव मोफर थाना झुनीर, जिला मानसा को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 2 पिस्टल 32 बोर व 10 कारतूस बरामद किए हैं व इसे बाईपास पुल के नीचे से काबू किया गया है। वहीं मनिन्द्र सिंह उर्फ लड्डू, पुत्र अजमेर सिंह, निवासी गांव बलवेड़ा थाना सदर पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज किया है व इसे अद्ध वाला पीर सनौर रोड से काबू किया गया है, जिससे एक देसी पिस्तौल 315 बोर सहित 3 कारतूस बरामद हुए हैं। Patiala News
अदालत में पेश कर हासिल करेंगे पुलिस रिमांड: एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि दिलदार खान व कुलविन्द्र सिंह मोफर के गैगस्टरों से नजदीकी संबंध रहे हैं। दिलदार खान जोकि इरादतन हत्या मामले में पटियाला पुलिस के लिए वांछित था व मनिन्द्र सिंह उर्फ लड्डू उक्त से पूछताछ की जा रही है, जिसे आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर इनसे बरामद हुए हथियारों संबंधी गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस मौके अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:– Share Market Update: अमेरिकी टैरिफ नीति से व्यापार युद्ध छिड़ने के खतरे से बाजार में हाहाकार