आईएमए की ग्रुप सी परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते तीन पकड़े

UGC NET Exam Cancelled
UGC NET Exam Cancelled : NEET के बाद NET में भी हुआ गड़बड़झाला, UGC-NET की परीक्षा रद्द, सीबीआई को सौंपी जाँच

देहरादून (एजेंसी)। उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित ग्रुप सी की परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस से नकल करते तीन युवकों को पकड़ लिया गया। तीनों हरियाणा के निवासी हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को आईएमए में आयोजित ग्रुप सी परीक्षा के दौरान, ब्लूटूथ से नकल करते हुए तीन लोगों को आर्मी के कक्ष निरीक्षकों द्वारा पकड़ा गया। तीनों लोगों को मय उपकरण के थाना कैंट पुलिस को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में थाना कैंट में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 सहित कई अन्य धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार इन नकलचियों की पहचान सुखबीर, रोहित और सरवन कुमार के रूप में की गयी है और तीनों जींद, हरियाणा के निवासी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।