स्वाइन फ्लू के लक्षण दिखे तो खुद को होम आइसोलेट करें मरीज
गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय मेहरा) जिला में स्वाइन फ्लू के तीन मामलों की पुष्टि होने से हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि स्वाइन फ्लू के अगर लक्षण दिखाई दें तो खुद को होम आइसोलेट करें। साथ ही जिलावासी इससे सतर्क भी रहें। स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को कहा कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए जरूरी है लोगों को जागरूक किया जाए। जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक में भी स्वाइन फ्लू के मामलों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:- मकान की छत गिरने से छात्रा की मौत
एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव से जिला में स्वाइन फ्लू के मौजूदा हालात की विस्तृत रिपोर्ट ली। इसके बाद कहा कि लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रचार के हर माध्यम का उपयोग किया जाना चाहिए, ताकि घर-घर तक स्वाइन फ्लू के लक्षणों व इसके बचाव के उपायों की जानकारी पहुंच सके। इससे जिला में स्वाइन फ्लू से बचाव में आसानी होगी। मीणा ने कहा कि खासतौर से स्कूल-कॉलेजों में स्वाइन फ्लू से बचाव के उपायों का अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।