कंधवाला कीकरखेड़ा माईनर मे करीब 30 फुट का कटाव
- गिदड़ांवाली दीवानखेड़ा के मध्य भी आंधी के चलते नहर में भी आया कटाव
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) बीती रात आई तेज अंधड़ के कारण क्षेत्र की कई नहरों में कटाव आ गया। जिससे सैंकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई और किसानों (Farmers) की फसलों को नुकसान पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार तेज अंधड़ के कारण बीती रात कंधवाला कीकरखेड़ा माईनर मे करीब 30 फुट का कटाव आने से वहां के किसान मंगत राम की 5 एकड़ नरमे की फसल, रमेश कुमार की 15 एकड़ तथा आसपास के अन्य किसानों की नरमे की फसल पानी में डूब गई। गौरतलब है कि इस माईनर का करीब डेढ़ माह पहले ही बल्लूआना विधायक ने नवनिर्माण का मुहूर्त किया था कि बीती रात पेड़ गिरने से पानी आवरफलो हो गया और यह नहर टूट गई।
यह भी पढ़ें:– Weather:- फिर बदला मौसम, तेज तूफान के साथ आई बारिश
इसी प्रकार से ढाणी नाईयां वाली के निकट मलूकपुरा माईनर में 25 फुट का कटाव आने से वहां पर रहने वाले एक किसान की ढाणी में पानी घुसने से वहां पर रखी गेंहू की फसल (Wheat Crop) पानी से बर्बाद हो गई और अन्य किसानों के खेत में भी पानी घुस गया। इसी प्रकार से गांव गिदडांवाली दीवानखेड़ा के मध्य भी बीती रात आंधी के चलते नहर में कटाव आने से आसपास के खेतों में पानी भरने से किसानों की फसल डूब गई। इसी प्रकार से गांव ताजा पट्टी के निकट से गुजरती नहर में पेड गिरने से वह ओवरफ्लो हो गई जिसके टूटने का खतरा बना हुआ है यहां के किसानों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है।