यात्रियों से ठगी करने वाले 3 बस कंडक्टरों को पकड़ा

Chandigarh News
Chandigarh News: प्रदेश में परमिटों के गलत इस्तेमाल के मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

सवारियों से पैसे लेकर नहीं दी टिकट, मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वाड ने किया खुलासा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Bhullar) द्वारा गठित मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वाड ने सरकारी खजाने और यात्रियों को चूना लगाने वाले तीन कंडक्टरों को पकड़ा है। इनमें से एक कंडक्टर ने यात्रियों से करीब 1200 रुपए की ठगी की थी, जबकि एक अन्य कंडक्टर को दो दिनों में गबन के दो मामलों में तलब किया गया है।भुल्लर ने सोमवार को बताया कि फ्लार्इंग स्क्वाड द्वारा खन्ना में तरन तारन डिपो की बस नंबर पीबी-02-ईजी 4728 को चेक किया गया तो कंडक्टर जसकरन सिंह को यात्रियों से 1170 रुपए लेकर टिकट न देने का दोषी पाया गया। Chandigarh News

यह बस दिल्ली से तरन तारन जा रही थी। इसी तरह हेडों में लुधियाना डिपो की बस नंबर पीबी-10-एचटी 2834 की चेकिंग के दौरान कंडक्टर संजय कुमार से बेचे गए टिकट से अतिरिक्त 615 रुपए बरामद हुए हैं, जो उसने यात्रियों से लिए थे, लेकिन बदले में उन्हें टिकट नहीं दिया था। इससे पहले दिन कंडक्टर संजय कुमार ने तीन बसों की अड्डा फीस न काटकर विभाग को 283 रुपए का वित्तीय नुकसान पहुंचाया था जिसके कारण उसे बदलकर बस में तैनात किया गया था। Chandigarh News

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अन्य राज्यों में चैकिंग की इसी कड़ी के तहत मिनिस्टर्स फ्लार्इंग स्क्वाड ने हिमाचल प्रदेश के बनीखेत कस्बे में चैकिंग की गई, जहां अमृतसर-1 डिपो की बस नंबर पीबी-02-ईजी 0964 के कंडक्टर मंजीत सिंह को सवारियों से 490 रुपए लेकर टिकट न देने की रिपोर्ट मिली है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दो बसों के अनाधिकृत रुटों पर चलने के लिए रिपोर्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि फगवाड़ा बाईपास पर चेकिंग के दौरान जालंधर-1 डिपो की बस नंबर पीबी-08-ईएक्स 0976 और शहीद भगत सिंह नगर डिपो की बस नंबर पीबी-07-बीक्यू 5442 अनाधिकृत रुट पर चलती पाई गईं। अनाधिकृत रुट पर चलने के कारण दोनों बसें महज क्रमश: नौ, छह यात्रियों को ही ले जा रही थीं। परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने उच्च अधिकारियों को ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने दी जानकारी | Chandigarh News

केबिनेट मंत्री भुल्लर ने उच्च अधिकारियों को ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई करने के दिए आदेश।

यह भी पढ़ें:– SBI: बेटियों की बल्ले-बल्ले! देश का सबसे बड़ा बैंक दे रहा ये खास सुविधा, जल्दी देखें