मुंबई। शिवाजी पार्क इलाके में शनिवार को यहां समुद्र तट पर तीन किशोर डूब गए। पुलिस ने बताया कि लड़के धारावी में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) संचालित उनल मिल स्कूल के छात्र थे और उसी इलाके में रहते थे। एक अधिकारी ने बताया कि घटना दिन में 11 बजकर 35 मिनट पर हुई, जब वे मध्य मुंबई में शिवाजी पार्क में खेलने के लिए पहुंचे। मृतकों की पहचान भरत हनुमंता (13), अनूप यादव (16) और रोहित यादव (15) के तौर पर हुई।
बचाने गए दोस्त भी डूबे
तट पर खेलने के दौरान कपड़ा गंदा होने के कारण उनमें से एक उसे धोने के लिए समुद्र में गया। जैसे ही पानी में गया, वह डूबने लगा और मदद के लिए शोर मचाया। उसकी पुकार सुनकर दोनों दोस्त बचाने गए लेकिन वे भी डूबने लगे। वहां कुछ लोगों ने घटना के बारे में पुलिस और दमकल विभाग को अवगत कराया जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। माहिम थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंग इदेकर ने बताया, ‘दमकल कर्मियों और पुलिस ने सभी तीनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया गया।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।