पटियाला-सनौर रोड पर मारपीट व लूटपाट की वारदातों में हुआ विस्तार
- लोगो में दहशत, कुंभकरणी की नींद सो रहा पुलिस प्रशासन
सनौर। (सच कहूँ न्यूज) पटियाला-सनौर रोड पर रात के समय राहगीरों का घेराव कर (Sanaur News) लूटपाट करने की वारदातें अक्सर ही होती रहती हैं, लेकिन अब तो हद्द ही गई कि लूटपाट करने वाले लूटेरे अब तो लोगों को लूटपाट के साथ साथ जान से मारने की भी परवाह नहीं करते। शहर में इतना सब होने के बाद भी पुलिस प्रशासन कुंभकरणी की नींद सो रहा है। इस तरह का ही मामला बीती रात 10 बजे के करीब कैटल स्कूल के नजदीक घटित हुआ, वारदात का शिकार हुए रिंकू कुमार (38 साल) निवासी संत हजारा सिंह नगर सनौर ने बताया कि मैं प्रतिदिन की तरह पटियाला
यह भी पढ़ें:– रिश्वत मामला: विधायक रत्न को नहीं मिली चार्जशीट की कॉपी
शहर अपने काम डब्बा फैक्ट्री से अपनी साईकिल पर घर लौट रहा था, जब मैं सनौर रोड कैटल स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक एक बाईक पर सवार 3 युवक, जिन्होंने हाथों में डंडे पकड़े हुए थे, ने मुझे पर हमला कर दिया और मैं सड़क पर गिर गया। लूटेरे मेरा मोबाईल व पर्स जिसमें तकरीबन 1200 रुपए थे, वह लेकर फरार हो गए। इसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने मुझे लहुलुहान हालत में सड़क पर पड़े देखकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
थाना प्रमुख सनौर, गुरप्रीत सिंह से जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही कथित आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
जानकारी के अनुसार उसी रात इन अज्ञात युवकों ने (Sanaur News) एक और राहगीर जो कि सड़क पर पैदल जा रहा था, को भी डंडे मारकर घायल कर दिया। उसे भी स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए राजिन्द्रा अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। घायल रिंकु कुमार व अन्य लोगों का कहना है कि लोग रात के समय अक्सर ही अपने काम से अपने घर जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह काम नशेड़ी लोगों का है, पुलिस इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि आगे से कोई घटना न घटे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।