कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल ऐजुकेशन चुड़ल कला में तीन द्विसीय इंटर कॉलेज वास्केटवाल खेल प्रतियोगिता आयोजित

Jakhal News
Jakhal News: कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल ऐजुकेशन चुड़ल कला में तीन द्विसीय इंटर कॉलेज वास्केटवाल खेल प्रतियोगिता आयोजित

सफलता का मूल मंत्र असफलता से सिख लेकर आगे बढऩा है- कर्नल औ.पी राठी

  • प्रतियोगिता योग्यता को जांचने एवं लक्ष्य साधने का है सबसे कारगार प्लेटफार्म- डॉ.निशान सिंह | Jakhal News

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के तत्वाधान में बरेटा रोड़ स्थित कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल ऐजुकेशन चुड़ल कलां(संगरूर) में तीन द्विसीय इंटर कॉलेज बास्केटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पंजाबी यूनिवर्सिटी के अनेक कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के मुख्य प्रबंधक औम प्रकाश राठी व फाउंडर चंद्रकलां राठी ने मां सरस्वति की मूर्ति के समक्ष द्विप प्रज्जवलित कर एवं खिलाडिय़ों को आशीर्वाद देकर किया जबकि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के प्रोफैसर डॉ. निशान सिंह दयोल एवं एचओडी डॉ. अमरप्रीत सिंह फिजिकल विभाग ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। Jakhal News

इसके अलावा कॉॅलेज प्राचार्य डॉ. लखविंद्र सिंह, संस्थान चीफ एडमिन नरेश राठी विशिष्ठ आतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान औम प्रकाश राठी ने विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि असफलता से निराश न होकर बल्कि उससे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर अधिक ऊर्जा के साथ बढ़ना चाहिए और अपने कमियों को दूर करते हुए भविष्य में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नये रास्ते की खोज करनी चाहिए। इस दौरान मुख्यतिथि निशान सिंह एवं अमरप्रीत सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता अपनी योग्यता को जांचने एवं लक्ष्य साधने का सबसे कारगार प्लेटफार्म है इसलिए प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में खिलाडी अपनी पूरी शक्ति के साथ खेलें तो सफलता आपके राह मे कदम विछाएगी। Jakhal News

बास्केटबॉल की कुल 11 टीम ने रिपोर्ट किया

कॉलेज प्राचार्य लखविंद्र सिंह व चीफ एडमिन नरेश राठी ने कहा कि संस्थान का प्रयास, लगातार अपनी छटाएं बिखेर रहा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की अनके इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं आयोजित करवाने का सौभाग्य हमारे संस्थान को मिला है। जिसमें हमारे संस्थान के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्ता शिक्षा पर एक फिर मौहर लगाकर क्षेत्र को गोरवन्ति करेंगे।

आज बास्केटबॉल की कुल 11 टीम ने रिपोर्ट किया और आज इन टीमो के बीच 7 मैच खेले गए जिसमे से कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, चुडल कलां, बाबा फरीद कॉलेज, डीओन आर.जी.सी. बोरावल और ए.सी. कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन मस्तुआना इन 4 टीम ने लीग में प्रवेश किया है इन 4 टीम के बीच कल मैच खेलें जायेंगे। इस अवसर पर उपप्राचार्य कुलदीप शर्मा, कोर्डिनेटर हरदीप सिंह व कुलदीप सिंह, समित्रा राठी, पूजा राठी, रिशू रानी, कुलवीर सिंह, संदीप कौर, पुष्विंद्र सिंह, अतुल अरोड़ा, विरेंद्र सिंह, बॉज सिंह, शरनप्रीत सिंह,जसपाल सिंह आदि मौजूद रहें। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– खरगे, राहुल, प्रियंका ने जयंती पर आदि कवि वाल्मीकि को किया नमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here