चावल वितरण में 1.55 करोड़ का घोटाला, तीन काबू

Bathinda News
Rice Distribution Scam : चावल वितरण में 1.55 करोड़ का घोटाला, तीन काबू

पंजाब विजीलेंस को एक गोदाम में छापेमारी के दौरान मिली सफलता

  • विजीलेंस ने 1138 बोरियों से भरे दो ट्रक किए जब्त | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत)। Rice Distribution Scam: पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने एक गोदाम पर छापेमारी करके 1.55 करोड़ रुपए के बड़े गबन का पदार्फाश करते चावलों की 1138 बोरियों के साथ लदे 2 ट्रक जब्त किए है। इस सम्बन्धित विजीलेंस ब्यूरो ने शिव शक्ति राइस मिल, गढ़शंकर, जिला होशियारपुर के मालिक गोपाल गोयल सहित दो ट्रक चालकों जगपाल सिंह और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जय जैनेंद्र फर्म के ठेकेदार हरीश दलाल, शिव शक्ति राइस मिल गढ़शंकर होशियारपुर के मालिक गोपाल गोयल, अंजनी राइस मिल कुत्तीवाल कलां, मोड़ मंडी, बठिंडा के मालिक, ट्रक ड्राईवर जगपाल सिंह और सुखविंर सिंह विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में केस दर्ज किया गया है। Bathinda News

उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत ब्रांड योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय सहकारी खपतकार फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ से बठिंडा, भुच्चो, मोड़, रामपुरा फूल और बुढलाडा के गरीब परिवारों को लगभग 70, 000 मीट्रिक टन चावल बांटें जा रहे थे, जिनकी कीमत लगभग 130 करोड़ रुपए बनती है। इनमें से 1000 मीट्रिक टन चावल पांच किलो और 10 किलो की थैलों में 18. 50 प्रति किलो के हिसाब से वितरित किए जाने था।

चावलों की 1138 बोरियों के साथ लदे 2 ट्रक जब्त | Bathinda News

बठिंडा जिले में 29 रुपए प्रति किलो के हिसाब के साथ यह चावल लाभपात्रियों को स्पलाई करने का टेंडर जय जैनेंद्र फर्म को दिया गया। वक्ता ने आगे कहा कि विजीलेंस ब्यूरो को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि लाभपात्रियों के 3.40 करोड़ रुपए के चावलों में गबन करने की कोशिश की जा रही है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने चावलों की 1138 बोरियों के साथ लदे 2 ट्रक जब्त कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धित उक्त सभी मुलजिमों और उक्त फर्मों के मालिकों खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आगे वाली कार्यवाही जारी है। Bathinda News

यह भी पढ़ें:–  प्रदेश भर में नशे के हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर पुलिस की रेड