जम्मू शूट आउट में तीन गिरफ्तार, एके-47, गोलाबारूद बरामद

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

जम्मू (एजेंसी)। पांच नवंबर को जम्मू शहर के बाहरी इलाके अरनिया इलाके में हुई गोलीबारी के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से एके-47 राइफल तथा गोलाबारूद बरामद हुआ है। पांच नवंबर को हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई थी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरनिया के सादिक चौधरी, आर एस पुरा के भूपिंदर के रूप में हुई है और ये दोनों इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।

वहीं तीसरे की पहचान इन दोनों को पनाह देने वाले सांबा जिले के सरोर निवासी गुलाब दीन उर्फ घई के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक एके राइफल, एक मैगजीन, एके राइफल के जिंदा कारतूस (17), एक रिवॉल्वर, छह जिंदा कारतूस, एक हॉकी स्टिक, धारदार हथियार और नकदी बरामद हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।