Drugs Smugglers Arrested: ड्रग्स तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

28.13 ग्राम हेरोइन बरामद, प्रौढ़ गिरफ्तार

Drugs Smugglers Arrested: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना पुलिस ने 28.13 ग्राम हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीलीबंगा थाना के एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम शनिवार तडक़े करीब चार बजे पीलीबंगा से सूरतगढ़ फोरलेन पर डींगा बस स्टैंड के नजदीक पहुंची तो एक व्यक्ति संदिग्धावस्था में घूमता मिला। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उक्त शख्स को रूकवाकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली में 28.13 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से सोमासिंह (40) पुत्र मुख्तयार सिंह रायसिख निवासी अमरपुरा ढाणी पीएस पीलीबंगा को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण की तफ्तीश थाना प्रभारी अशोक बिश्नोई कर रहे हैं। Hanumangarh News

15.23 ग्राम चिट्टा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

हनुमानगढ़। मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत संगरिया थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 15.23 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक कार्रवाई शुक्रवार देर शाम व दूसरी देर रात अंजाम दी गई। पुलिस के अनुसार संगरिया थाना प्रभारी एसआई तेजवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम शुक्रवार देर रात्रि को गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रोही मानकसर में एक युवक के कब्जे से 8.61 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।

संगरिया थाना पुलिस की एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग कार्रवाई

मौके से छिन्द्रपाल सिंह उर्फ काला (30) पुत्र जोगेन्द्र सिंह रायसिख निवासी वार्ड तीन, गांव फतेहपुर पीएस संगरिया को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया। अनुसंधान एसआई प्रमोद सिंह कर रहे हैं। दूसरी कार्रवाई में संगरिया थाना के एसआई प्रमोद सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार देर शाम को गश्त कर रही पुलिस टीम रोही नगराना में मल्लडख़ेड़ा लिंक रोड पर पहुंची तो एक युवक अचानक पुलिस को देख घबरा गया। युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे पकडक़र तलाशी ली तो 6.62 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से शाह अली (27) पुत्र मुस्ताक अली निवासी वार्ड तीन, गांव फतेहपुर पीएस संगरिया को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। जांच थाना प्रभारी एसआई तेजवंत सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

‘छोटी अवस्था में आग पर हो काबू तो टल सकता बड़ा हादसा’