सूने मकान को बनाया था निशाना, तीन आरोपी गिरफ्तार

Jalandhar News
Jalandhar News : गरीबी मिटाने के लिए करने लगे अफीम तस्करी, दो गिरफ्तार

बरामदगी के प्रयासों में जुटी पुलिस

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। रामसिंह कॉलोनी में सूने पड़े मकान को निशाना बनाकर तीन लाख रुपए की नकदी व डेढ़ लाख रुपए कीमत के सोने के जेवरातों पर हाथ साफ करने के प्रकरण का खुलासा करते हुए टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस इनसे बरामदगी के प्रयास कर रही है। टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि 5 जून को विकास जसूजा (43) पुत्र सुभाष चन्द्र अरोड़ा निवासी रामसिंह कॉलोनी वार्ड 23, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह 27 मई को शाम करीब 6 बजे घर को ताला लगाकर परिवार सहित रिश्तेदारी में श्रीगंगानगर गया था। Hanumangarh News

वे 30 मई को अपराह्न करीब 3.30 बजे घर वापस आए तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। कमरे में अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था। अलमारी के लॉकर में रखे 2 लाख रुपए नकद, दो गुल्लक में रखी 1 लाख रुपए की नकदी, डेढ़ लाख रुपए कीमत की सोने की तीन अंगूठी, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर गायब थी। अज्ञात चोर घर में घुसकर नकदी, सोने की अंगूठी व डीवीआर चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी कस्वां के अनुसार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई के सुपुर्द किया।

अनुसंधान के बाद चोरी करने के आरोप में रामसिंह कॉलोनी के ही चौकीदार रणजीत दास उर्फ अलुवा (30) पुत्र परमेश्वर दास निवासी वार्ड 28, दूधवाल कॉलोनी, टाउन व उसके दो साथियों रोहित कुमार (21) पुत्र रामचन्द्र निवासी वार्ड 36, सोरगर कॉलोनी, टाउन तथा अरुण कुमार (25) पुत्र बलवन्त कुमार निवासी वार्ड 2, ऐलनाबाद सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर चोरीशुदा जेवरातों-नकदी व डीवीआर आदि की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, पुरुषोत्तम पचार, कांस्टेबल मानसिंह, गंगाबिशन व महंगासिंह शामिल रहे। इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम पचार व कांस्टेबल मानसिंह की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

Briber Arrested : एसआई के लिए रिश्वत लेते धरे गए दो कानिस्टेबल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here