Crime News: युवक का अपहरण करके 5 लाख फिरौती मांगने के वाले 3 आरोपी काबू

Kaithal News
Kalayat News: अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले में सीआईए-1 पुलिस गिरफ्त में तीनो आरोपी

कलायत (सच कहूं/अशोक राणा)। Kalayat News: कलायत निवासी युवक का अपहरण करके फिरौती मांगने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी रोहित की शिकायत अनुसार उसके भाई सुमित को किसी ने फोन करके 17 नवंबर की शाम सजुमा रोड़ कलायत पर बुलाया। उसका बाद रात को उनके घर फोन आया जिस पर सुमित रो रो कर बोल रहा था कि मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है तथा 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे है। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों द्वारा पुलिस के डर से पीड़ित सुमित को गांव कांगथली के पास सड़क पर छोड़ दिया गया था। Kaithal News

मामले की आगामी जांच सीआईए-1 टीम द्वारा करते हुए आरोपी रामथली निवासी सुबेग सिंह उर्फ सोनू, लदाना चक्कू निवासी गुरपिंद्र सिंह तथा माजरी निवासी जरनैल सिंह को काबू कर लिया गया।

सुमित को दे रखा था विदेश भेजने का लालच | Kaithal News

आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथी खरकां निवासी राजु की सुमित के साथ पहचान थी, जो राजु ने किसी व्यक्ति के माध्यम से सुमित को विदेश भेजने का लालच दे रखा था। आरोपियों द्वारा 17 नवंबर को फोन करके सुमित को घर के बाहर बुलाया गया तथा उसका अपहरण करके अपने साथ ले गए। सभी आरोपी नशा करने के आदि है तथा अपने नशे के आपूर्ति के लिए फिरौती के रूप में पैसे मांगे गए। सभी आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जहां से सभी आरोपियों का व्यापक पूछताछ सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– नगर पंचायत औरंगाबाद के दो संविदा कर्मियों ने इन्सानियत को किया शर्मसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here