जेल में बंद गैंगस्टरों के इशारों पर वारदातें करने वाले तीन आरोपी काबू, पैट्रोल पंप पर हुई लूटपाट की घटना में चार आरोपी गिरफ्तार

Patiala News
Patiala News: Patiala News: जेल में बंद गैंगस्टरों के इशारों पर वारदातें करने वाले तीन आरोपी काबू,, पैट्रोल पंप पर हुई लूटपाट की घटना में चार आरोपी गिरफ्तार

3 पिस्टल, 5 मैग्जीन, 26 जिंदा कारतूस व 20 ग्राम हैरोइन बरामद

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala Crime News: पुलिस ने जेल में बन्द गैंगस्टरों के इशारों पर वारदातों को अंजाम देने वाले तीन पेशेवर आरोपियों को काबू किया है और इनके पास से 3 पिस्टल, 5 मैगजीन, 26 जिन्दा कारतूस व 20 ग्राम हैरोइन बरामद की गई है। Patiala News

इस मामले संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह ने बताया कि डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ राजपुरा के नेतृत्व में इंस्पैक्टर हैरी बोपाराए इंचार्ज स्पैशल सैल राजपुरा की पुलिस पार्टी द्वारा अकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र दविन्दरपाल सिंह निवासी गांव पंडवा जिला कपूरथला, अमृतजीत सिंह उर्फ अमृत पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव प्रताबपुरा जिला जालंधर, कमलदीप सिंह पुत्र सरबदयाल सिंह निवासी गांव गड़ा जिला जालंधर को काबू कर 2 पिस्टल 32 बोर, 1 देसी कट्टा 32 बोर, 5 मैगजीन, 12 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 14 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 20 ग्राम हैरोइन बरामद की है। Patiala News

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी कपूरथला जेल में बन्द गैंगस्टर के नजदीकी हैं और उसके इशारे पर काम करते हैं। जांच दौरान सामने आया कि पकड़े गए आरोपी कपूरथला जेल में बन्द प्रिंस और गोलू नामक गैंगस्टरों के गुर्गे हैं, जो डकैती करने, फिरोती मांगने, हथियार तस्करी व अन्य संगीन अपराधों के चलते अधिक सर्किय हैं। प्रिंस और गोलू पर फिरौती, मारपीट, असला तस्करी के मामले दर्ज हैं। इन दोनों के दो और भी नामक गैंगस्टरों से संबंध हैं, जो अपने इशारों पर जेल में बैठे ही वारदातों को अंजाम दिला रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनके और साथियों की तलाश की जा रही है। Patiala News

Patiala News: चार आरोपी गिरफ्तार, पांचवें आरोपी की तलाश जारी, मामले संबंधी जानकारी देते एसएसपी डॉ. नानक सिंह।

पैट्रोल पंप पर हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश

चार आरोपी गिरफ्तार, पांचवें आरोपी की तलाश जारी

  • पम्प के वर्करों ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
  • वारदात में इस्तेमाल बाईक व हथियार भी बरामद

Patiala News: पटियाला पुलिस ने बीते दिनों हुई पैट्रोल पंप से लूटपाट की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि इस लूटपाट की वारदात को अंजाम पैट्रोल पंप के वर्करों ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह ने बताया कि पटियाला-राजपुरा रोड पर स्थित गांव मुरादपुरा में स्वर्ण सिंह आॅयल पैट्रोल पंप पर 4 सितम्बर की रात को 2 अज्ञात व्यक्ति जो बिना नंबर की बाईक पर सवार होकर पैट्रोल डलवाने पहुंचे, जब वर्कर सिमरनजीत सिंह मशीन से तेल डालने लगा तो इसी दौरान बाईक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने कृपान निकालकर सिमरनजीत सिंह को मारने की कोशिश की और उसकी शर्ट की जेब से 33 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। Patiala News

उन्होंने बताया कि सीआईए पटियाला की टीम द्वारा टैक्निकल एनालिसिस व जांच दौरान खुफिया सोर्स से मुरादपुरा पैट्रोल पंप पर हुई लूटपाट की वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान की, जिसके आधार पर आरोपी मनप्रीत सिंह मनी पुत्र दर्शन सिंह, सिमरनजीत सिंह सिंमू पुत्र जसवीर सिंह, गुरदीप सिंह करन पुत्र अवतार सिंह निवासी गांव पबरी थाना खेड़ी गंड्या पटियाला व सन्दीप सिंह मोनूं पुत्र फुल सिंह निवासी पंजाब इनक्लैव कॉलोनी भोगला रोड राजपुरा को गिरफ्तार किया है और इनका एक साथी साहब सिंह पुत्र गुरनाम सिंह, निवासी गांव पबरी की गिरफ्तारी बाकी है। साहब सिंह के खिलाफ पहले मामला दर्ज है, जिसे जल्दÑ गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वारदात में इस्तेमाल किया गया बाईक व कृपान भी बरामद की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी आपस में दोस्त हैं, जिनमें मनप्रीत सिंह मनी, सिमरनजीत सिंह सिंमू व सन्दीप सिंह मोनूं जो कि पैट्रोल पम्प के वर्कर हैं, जिन्होंने साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होेंने बताया कि इस मामले को ट्रेस करने के लिए एसपी डी योगेश शर्मा, डीएसपी डी गुरदेव सिंह धालीवाल, सीआईए इंस्पैक्टर शमिन्दर सिंह व एसआई. जयदीप शर्मा इंचार्ज चौकी बहादरगढ़ उपस्थित थे। Patiala News

यह भी पढ़ें:–  Road Accident: कैंटर ने कुचले 4 मजदूर, महिला सहित चारों की दर्दनाक मौत