एक रात में 6 दुकानों के शटर तोड़ने वाले 3 आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News: एक रात में 6 दुकानों के शटर तोड़ने वाले 3 आरोपी काबू

कई दिन पहले पानीपत में भी की थी दुकानों में चोरी | Kaithal News

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल मार्किट से एक ही रात में 6 दुकानों के शटर तोड़कर नकदी चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपियों को काबू किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी शराफत अंसारी व प्रमोद तथा उनके एक अन्य साथी फैजान ने कई दिन पहले पानीपत में दुकानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसलिए वह तीनो उन मामलों में गिरफ्तारी से बचने के लिए 6 जुलाई को अपने दोस्त कैथल निवासी दीपचंद के पास कैथल आ गए। जो दीपचंद ने उन्हे कैथल की एक धर्मशाला में कमरा दिलवाया था। Kaithal News

सभी आरोपी नशा करने के आदी है। जो उन्होने अपने खर्च के लिए कैथल में दुकानों पर चोरी करने की योजना बनाई। उसके बाद दीपचंद ने तीनो को कैथल की मार्किट में घुमाया तथा जिस एरिया में चोरी करनी है वो दिखाया। उसके बाद आरोपी शराफत, फैजान तथा प्रमोद द्वारा 6 जुलाई की रात करीब 2 बजे जनता मार्किट कैथल में 6 दुकानों के शटर तोड़कर कुल करीब 15 हजार रुपए चोरी कर लिए तथा चोरी के बाद दीपचंद से मिलकर चारो ने पैसे आपस में बांट लिए। उसके बाद आरोपी शराफत, फैजान तथा प्रमोद युपी चले गए।

15 जुलाई को भी आरोपी शराफत, प्रमोद तथा दीप चंद दुकानो की रैकी करने के लिए कैथल में घुम रहे थे, जो उनको पुलिस टीम द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त स्कूटी व 1300 रुपए बरामद किए गए। सभी आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

ये था मामला | Kaithal News

प्रेस वार्ता दौरान डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हुडा सेक्टर 19 निवासी आश्रेय की शिकायत अनुसार वह जनता मार्किट कैथल मे घी रिफाइंड की दुकान करता है। पास में ही शेखर की चीनी मैदा, घी, रिफाइंड की दुकान है और राजेंद्र की चीनी की दुकान है और कोमल की बिडी करियाना की दुकान है। 6 जुलाई को शाम के समय सभी अपनी-अपनी दुकानें बंद करके घर चले गये थे। 7 जुलाई की सुबह पता चला की उनकी दुकानों के शटर टूटे हुए है।

जो सभी दुकानो मे से अज्ञात व्यक्तियों ने शटर तोड़कर 5/6 हजार रुपए के करीब चोरी किए है। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि एसपी उपासना द्वारा स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को जल्द से जल्द मामले को सुलझाते हुए आरोपियों को काबू करने के आदेश दिए गए थे। आदेशो पर खरा उतरते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी मनीष व एचसी तरशेम कुमार की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुतेबपुर रोड़ कैथल से 15 जुलाई की शाम आरोपी पानीपत निवासी प्रमोद व शराफत अंसारी तथा कुतेबपुर रोड़ कैथल निवासी दीप चंद को काबू कर लिया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– ITR Late filing Penalties : निर्धारित तिथि के बाद आईटीआर भरते समय कितना भरना पड़ेगा जुर्माना! जानें, पूरी डिटेल