स्टंट करने के वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: सडक पर स्टंट करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। साथ ही उनसे तीन कारें बरामद की हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में थाना बादशाहपुर क्षेत्र में चलती गाड़ी में एक थार व एक वरना कार चालक गाड़ी को गोल-गोल घुमाकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। उन्होंने स्टंटबाजी करके अपनी तथा दूसरों की जान जोखिम में डालने का काम किया है। इस बारे में पुलिस ने सोमवार को थाना बादशाहपुर में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। Gurugram News
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों की काबू किया है। आरोपियों की पहचान पहचान रोहन यादव निवासी गांव फाजिलपुर झाड़सा जिला गुरुग्राम, कृष्णा यादव निवासी गांव फाजिलपुर झाड़सा गुरुग्राम व हितेश यादव निवासी सेक्टर-21 गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी रोहन व कृष्णा सगे भाई हैं। आरोपी रोहन ने बीबीए, कृष्णा ने बीसीए व आरोपी हितेश ने एमबीए तक पढ़ाई की है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से तीन कार बरामद की गई हैं।
यह भी पढ़ें:– Jio SoundPay: राजस्थान में जियो साउंड पे ने आसान बनाया यूपीआई भुगतान