Cyber Fraud: वॉइस क्लोनिंग से 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोपी तीन काबू

Sirsa News
Sirsa News: वॉइस क्लोनिंग से 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोपी तीन काबू

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Cyber Fraud: साइबर थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वॉइस क्लोनिंग के जरिए 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने वाले तीन युवकों को काबू किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि इन्द्रपाल निवासी गावं शमशाबादपट्टी सिरसा ने दी शिकायत में बतलाया था कि वह प्राइवेट सेक्टर में जॉब करता है। 13 अगस्त 2024 को सुबह करीब 8 बजे उसके मोबाइल पर वॉट्सएप्प काल आई और काल करने वाला व्यक्ति कहने लगा कि मैं आपका भतीजा अजय कुमार कनाडा से बोल रहा हूं। Sirsa News

कहने लगा कि मेरे दोस्त की मां बीमार है उसे रुपये की जरूरत है। उसके पास खाता नहीं है, इसलिए मैं आपके खाते में 8 लाख 46 हजार रुपए डाल रहा हूं। मैंने उसे साफ मना कर दिया लेकिन अजय काफी समय तक मेरी प्रार्थना करता रहा फिर मैंने अपना स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का खाता नंबर व्हाट्सएप के जरिए उसके पास भेज दिया। खाता नंबर मैसेज करने के 10 मिनट बाद मेरे फोन पर मैसेज आया कि आपके खाते में 8 लाख 46 हजार की राशि जमा हो जाएगी । 20 मिनट बाद फिर पीड़ित व्यक्ति के पास एक महिला की कॉल आई और उसने बतलाया कि हम मुंबई से बोल रहे हैं और हमें आपके खाते की वेरिफिकेशन करनी है, ताकि 24 घंटे में आपके खाते में 8 लाख 46 की राशि भेजी जा सके। Sirsa News

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी दौरान आधा घंटे बाद फिर वॉइस क्लोनिंग के जरिए फ्रॉड करने वाले अजय कुमार की व्हाट्सएप कॉल आती है और कहने लगा की 10 मिनट में मेरा दोस्त आपके पास पहुंच जाएगा उसकी माताजी ज्यादा बीमार है और उनकी बाईपास सर्जरी होनी है। थोड़ी देर बाद उसके दोस्त का फोन आता है और वह उसे तुरंत खाता नंबर में चार लाख रुपए डालने के लिए कहता है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने दो लाख रूपए की आरटीजीएस के माध्यम से साइबर अपराधियों के खाते में करवा दी। शाम होते होते पीड़ित व्यक्ति को पता चला कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। Sirsa News

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर साइबर थाना सरसा में साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। साइबर थाना की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश निवासी वार्ड नंबर 8 गांव थावरिया जिला बीकानेर, राजवीर निवासी नजदीक रंजीतपुर चोमू जयपुर व अंकित निवासी वार्ड नंबर 7 रिंगस सीकर के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर फ्रॉड की राशि बरामद की जाएगी। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Haryana: इस शादी की हरियाणा में हो रही चर्चा, अनोखें अंदाज में पहुंची…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here