Kalayat Murder: पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश, मामले में पति सहित 3 आरोपी काबू

Kaithal News
Kalayat Murder News: पति ने अपने दोस्तों संग मिलकर रची थी हत्या की साजिश, मामले में पति सहित 3 आरोपी काबू

कैथल (सच कहूं (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kalayat Murder News: कलायत क्षेत्र में एक महिला के ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा 3 आरोपियों को काबू किया गया है। एसपी राजेश कालिया द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कलायत निवासी जोगी राम राम की शिकायत अनुसार उसके मटोर रोड़ पर खेत में वह 17 जनवरी की सुबह बरसीन लेने गया तो गेंहु के खेत में महिला की डैड बोडी पड़ी थी, जिसका सिर कुचला हुआ था। जिसको आवारा कुतो ने खाया हुआ था तथा करीब 2 किले दुर एक 10 टायरी ट्रक खड्डो में उतरा हुआ था। Kaithal News

शिकायत अनुसार महिला को मारकर सड़क पर रखकर व्हीकल से कुचलना प्रतीत हो रहा था। जिसे आवारा कुत्ते खींचकर खेत में ले आए। जिस बारे अज्ञात के खिलाफ थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। मामले की तह तक पहुचने के लिए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को आदेश दिए गए थे। जांच के दौरान स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा आरोपी उचाना जिला जींद निवासी राजेश कुमार, गांव धरौदी जिला जींद निवासी कर्मबीर तथा गांव समैण हाल बरवाला निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया गया। Kaithal News

एसपी ने बताया कि घटना उपरोक्त में स्पैशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आस पास के व्यक्तियों व शिकायतकर्ता से गहनता से पूछताछ की । प्रथम तौर पर देखने पर मामला हत्या का पाया गया था। जो स्पैशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा टेक्निकल तरीकों से काम करते हुये मृतिका का नाश व मौका पर मिले ट्रक का भी बारीकी से निरीक्षण किया गया। मृतिक महिला की पहचान को संभव करने के लिये आस पास के एरिया में भी किसी थाने में महिला गुमशुदगी बारे पता किया गया लेकिन तब भी कोई सुराग ना चलने पर स्पैशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा ट्रक चालक कर्मबीर वासी धरोदी से भी पूछताछ की गई लेकिन म़ृतिका महिला की पहचान ना होन के कारण मामले से पर्दा ना उठ सका। Kaithal News

स्पैशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा सीन ऑफ क्राईम टीम से विचार विमर्श उपरांत पुन से घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया ताकि घटना स्थल से मृतक बारे कोई कल्यु मिल सके तथा साथ साथ मौका पर मिले ट्रक चालक से भी बारीकी से पूछताछ जारी रखी गई व ट्रक चालक के आर्थिक व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की गई । घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान टीम को मौका से एक महिला का छोटे साइज का पर्स मिला । जिसमें एक महिला का आधार कार्ड पाया गया। आधार कार्ड अनुसार महिला का नाम बनिता पत्नी राजेश वासी उचाना पाया गया । पर्स में महिला की फोटो भी मिली। Kaithal News

टीम द्वारा घटना के सभी पहलुओं का अध्ययन किया गया। घटना के समय मौका पर मिले ट्रक के चालक बारे में पता करने पर पता चला कि ट्रक चालक को करीब 17 लाख रुपये की देनदारी है तथा उसका ट्रक काफी महीनों से गाँव में खराब अवस्था मे खड़ा था। टीम द्वारा अनुसंधान प्रक्रिया को तेज करते हुए घटना के समय मौका पर मिले ट्रक के चालक कर्मबीर को पुन शामिल तफ्तीश करके गहनता से पूछताछ की। टीम द्वारा की गई पूछताछ पर कर्मबीर द्वारा घटना के तथ्यों से पर्दा उठाते हुए बताया की मरने वाली महिला राजेश वासी उचाना की पत्नी थी । हत्या करने के लिये राजेश वासी उचाना व उसके रिश्तेदार दलबीर उर्फ पप्पू वासी अलीपुरा के माध्यम हत्या की योजना बनाई गई थी।

पुछताछ में सामने आया कि हत्या करने के लिये मृतिका को शराब पीलाकर मौका पर ब्रेजा गाडी में लाया गया था उस वक्त उसके साथ राजेश का एक अन्य रिश्तेदार संदीप वासी समैण भी था। आरोपीगण द्वारा मृतिक महिला को शराब के नशे में धुत करके बातों में लगाकर सड़क पर लेटा दिया गया था तथा उसके उपरांत उसके उपर से योजना अनुसार ट्रक चढा दिया गया ताकि महिला पुरी तरह से कुचली जा सके व उसकी पहचान ना हो सके। Kaithal News

महिला आसाम की रहने वाली थी। जिसको राजेश करीब 8/9 साल पहले आसाम से लेकर आया था। महिला के पास एक लड़का भी है। मृतिका की उम्र करीब 40 वर्ष थी। आरोपी राजेश द्वारा अपने रिश्तेदार संदीप वासी समैण, दलबीर उर्फ पप्पु वासी अलीपुरा वगैरा के साथ मिलकर हत्या को एक्सीडेंट में बदलने की योजना तैयार की गई थी। राजेश अपनी पत्नी बनीता से उसके शराब पीने की आदत से तंग था तथा बनीता राजेश की पहले की पत्नी की दो लड़कियों के साथ भी सौतेला व्यवहार करती थी। जिसके कारण राजेश उसकी हत्या करना चाहता था। मृतिका महिला बनीता की पहचान पुख्ता करने के लिये पुलिस आगामी नियमानुसार कार्यवाही करेगी। सभी आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Delhi Elections: ऑटो-टैक्सी चालकों को 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना व वाहन बीमा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here