सोने के कड़े-बालियां छीनने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

 दम्पती पर हमला कर सोने के कड़े व बालियां छीनकर ले जाने का मामला

हनुमानगढ़। दम्पती पर हमला कर सोने के कड़े व बालियां छीनकर ले जाने के मामले में जंक्शन पुलिस ने जिला जेल में बंद तीन आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनी (19) पुत्र सेवकसिंह, शिवा (25) पुत्र विजय व सरजीत उर्फ विक्की (32) पुत्र नरेद्र सिंह तीनों निवासी वार्ड 11, जोगिया मोहल्ला, मलोट पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने पूर्व में इन तीनों को बापर्दा गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। बाद में तीनों आरोपियों की जिला कारागृह में शिनाख्त परेड करवाई गई। शिनाख्त परेड के बाद अब जंक्शन पुलिस इन्हें प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर बरामदगी के प्रयास कर रही है।

जंक्शन पुलिस थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि मनीष सुखीजा पुत्र अशोक अरोड़ा निवासी वार्ड 13, दुर्गा कॉलोनी ने 7 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था कि 7 फरवरी को अल सुबह करीब 5 बजे उसके पिता अशोक सुखीजा व माता आशा सुखीजा लालपुरा राधा स्वामी सत्संग व्यास में जाने के लिए बस में चढऩे के लिए आईडीबीआई बैंक की तरफ पैदल जा रहे थे। जब वे नारंग होटल के पीछे पहुंचे तो एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आए। इनमें से दो जनों के मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। इन लोगों ने उसके माता-पिता के पास बाइक रोकी और पता पूछने लगे। उसके माता-पिता जैसे ही रुके तो बाइक सवारों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया और मारपीट करने लगे। तीनों ने डरा-धमकाकर उसकी माता आशा के हाथ में पहने सोने के दो कड़े व कान में पहनी सोने की बालियां लूट ली और वहां से फरार हो गए। थाना प्रभारी चौधरी के अनुसार अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रोहताश कुमार को सौंपी गई। अनुसंधान के दौरान इस वारदात का खुलासा करते हुए गत दिनों मनी, शिवा व सरजीत उर्फ विक्की को बापर्दा गिरफ्तार किया।

इन वारदातों में भी संलिप्तता

थाना प्रभारी अरुण चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इस वारदात के अलावा भी इस गिरोह के सदस्यों ने जंक्शन व टाउन में तीन और वारदातें की। इन तीनों ने इस वारदात से पहले 31 जनवरी की रात्रि को संगरिया रोड पर स्थित लड्डू कबाडिय़ा की दुकान के पास पैदल जा रहे नेपाल में अपनी बेटी से मिलकर आई महिला व उसके भाई से तलवार दिखाकर जेवरात-नकदी, मोबाइल फोन आदि सामान लुटा था। इस संबंध में सुशीला (60) पत्नी लाल बहादुर निवासी वार्ड 60, सुरेशिया ने 1 फरवरी को मुकदमा दर्ज करवाया।

इन दोनों वारदातों में यह तीनों आरोपी शामिल थे। इसके अलावा मनी ने मलोट के ही अपने साथी जश्नप्रीत व हर्षप्रीत उर्फ जस्सा पुत्र मघरसिंह मजहबी के साथ मिलकर 29 जनवरी को जंक्शन धानमंडी के पास एक महिला के कान में पहनी सोने की बालियां छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में घटना की शिकार हुई महिला के बेटे लोकेश (26) पुत्र लक्ष्मीनारायण शर्मा निवासी वार्ड 1, नई धानमंडी ने 29 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था। इसी दिन इन तीनों ने टाउन क्षेत्र में भी एक वारदात की। चारों वारदातों में शामिल गिरोह सदस्यों ने बाइक पर घटनास्थल पर पहुंचकर छीनाझपटी की वारदात की। थाना प्रभारी के अनुसार जश्नप्रीत व हर्षप्रीत उर्फ जस्सा किसी अन्य मामले में सिरसा जेल में बंद हैं। उन्हें भी 29 जनवरी को हुई छीनाझपटी की घटना के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।