जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind News: गांव जुलानी के एक व्यक्ति को आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में थाना सदर जीन्द की टीम ने सुरेन्द्र उर्फ सोनू, मोनू व प्रभु दयाल वासी गांव जुलानी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इसी मामले में आरोपी बलवान वासी गांव जुलानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में एक सुसाइड नोट और जहरीली दवा भी बरामद की गई थी। पुलिस ने जांच के दौरान 10 नवम्बर को एक आरोपी बलवान वासी गावं जुलानी को गिरफ्तार कर लिया गया था इसी मामले में जांच के दौरान तीन आरोपियों को भी पुलिस ने काबू किया है।
यह था मामला | Jind News
मृतक राजकुमार के लड़के कुलदीप ने अपने ब्यान में बताया कि इसका पिता भैंसों का खरीद बेच का व्यापार करता था। उसका पिता कहता था कि पैसे को लेकर कई आदमी नाजायज तंग कर रहे है। जिनके मैंने भैसों के रुपये दे दिये थे फिर भी मेरे से रुपये मागते है सतबीर वासी उचाना कलां, महिपाल वासी उचाना कलाँ, एक महिला वासी उचाना कलां व सतीश वासी बालू ने उसके पिता राजकुमार से जबरदस्ती हमारी चार कनाल पाचँ मरले जमीन का ब्याना लिखवा लिया था ये सभी हमारी जमीन को हमें कास्त नहीं देते जिस कारण से उसका पिता तगं था। इसी के चलते उसके पिता ने जहरीली दवाई खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर जीन्द में आपराधिक धाराओं के तहत मामला अंकित किया गया। Jind News
यह भी पढ़ें:– बुक डिपो मालिक को जलती आग में फेंक कर मारने के प्रयास में आरोपी काबू