20 दिनों में हाईवे पर ट्रक लूट की 5 वारदातों को दिया अंजाम, तीन आरोपी धरे

Panipat News
Panipat News:

पानीपत सीआईए टीम ने किया काबू, आरोपी 9 दिन के रिमांड पर

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। Panipat Crime News: सीआईए वन पुलिस टीम ने हाईवे पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर गिरोह के सरगना सहित 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आमिर व आदिल निवासी हथवाला व मन्नु निवासी निंबरी हाल भारत नगर पानीपत के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से ट्रक लूट की 5 वारदातों का खुलासा हुआ है। Panipat News

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को देर रात बदमाशों ने पानीपत में नेशनल हाईवे पर पुलिस लाइन के नजदीक एक ट्रक चालक को अगवा कर सामान से भरा ट्रक लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। पानीपत के चढ़ाऊ मोहल्ला निवासी ट्रक चालक रामतेज यादव की शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने मात्र 48 घंटे में उक्त वारदात का पदार्फाश कर आरोपी आमिर व आदिल को वारदात में प्रयुक्त कार सहित हथवाला यमुना पुल के पास से और उनकी निशानदेही पर आरोपी मन्नु को भारत नगर से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने पाचं अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर पानीपत की उक्त वारदात के अतिरिक्त सोनीपत में तीन व दिल्ली में एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। लूट की उक्त वारदातों बारे संबंधित थाना में अभियोग दर्ज है। Panipat News

शार्टकट तरीके से मोटा पैसा कमाने के लालच में दिया लूट की वारदातों को अंजाम

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 25 से 28 वर्ष के बीच है और 10वी से 12वी तक की पढ़ाई की हुई है। गिरोह का सरगना आरोपी आमिर है। आरोपी आमिर का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी लड़ाई झगड़े के एक मामल में सोनीपत जेल से बीते जुलाई महीने में बेल पर बाहर आया था। आरोपी आमिर ने जेल से बाहर आने के बाद अपने साथी आरोपी आदिल, मन्नु व अन्य पांच साथी आरोपियों के साथ मिलकर शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए हाईवे पर ट्रक लूटने की योजना बनाई।

आरोपी आदिल के पास खुद की मारूति अर्टिगा गाड़ी थी। सभी आरोपी रात के समय अर्टिगा गाड़ी में सवार होकर हाईवे पर निकलते और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पिछले 20 दिनों में हाईवे पर एकाएक कर ट्रक लूट की 5 वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ट्रक के सामान उतारने के बाद खाली ट्रक को किसी भी स्थान पर छोड़कर फरार हो जाते थे।

एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक अर्टिगा गाड़ी व 3 मोबाइल फोन बरामद कर शुक्रवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 9 दिन के पुलिस रिमांड हासिल किया।

यह भी पढ़ें:– Mexico: मेक्सिको के पूर्व फुटबॉल कप्तान गाडार्डो ने संन्यास लेने की घोषणा की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here