डबल पैसे करने का देते थे झांसा
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Kurukshetra News: जिला पुलिस की अपराध शाखा-2 की टीम ने नकली नोट देने के बहाने लोगों के साथ धोखाधङी करने के आरोप में शैंकी निवासी अमलोहा, संजीव कुमार उर्फ रिंकू निवासी महमदपुर व राहुल निवासी गुदियानी जिला यमुनानगर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत दिवस अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल की टीम बराडा चौंक शाहबाद पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि शैंकी, संजीव व राहुल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से लोगों को डबल पैसे करने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लेते हैं। आरोपी अपने हाथ की दस्तकारी से भोले-भाले लोगो को नकली नोट बनाने का नाटक दिखाकर नोट प्रयोग करने के लिये के लोगों को दे देते हैं। Kurukshetra News
सूचना पर पुलिस टीम ने एक डिकॉय भेजा तथा खुद अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पर पहुंचकर निगरानी शुरू की। सूचना और डिकॉय के इशारे पर पुलिस टीम ने अनाज मंडी शाहाबाद के गेट पहुंचकर कार मे सवार तीन नौजवान लडकों को काबू किया। पुलिस द्वारा आरोपियों और उनकी कार की तलाशी लेने पर उनके पास से नकली नोट बनाने का सामान बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना शाहबाद मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी, नोटों के आकर में कागज की गड्डी, कांच की प्लेट, स्याही आदि सामान बरामद किया गया।
नकली नोट बनाने का नाटक करके असली देकर करते हैं ठगी | Kurukshetra News
जानकारी देते हुए अपराध शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि पहले आरोपी मशीन में नकली नोट बनाने का नाटक करते और किसी भी व्यक्ति को असली नोट देकर दुकान पर भेज देते और नोट चलाने के लिए कहते हैं। जब व्यक्ति नोट लेकर दुकान पर जाता और नोट देकर सामान खरीदता तो नोट चल जाता क्योंकि नोट असली होता है। उस व्यक्ति को यकीन हो जाता कि नकली नोट बाजार में चलता है। उसके बाद आरोपी उस व्यक्ति को लाखों रुपए के नकली नोट देने के नाम से ठगी करते थे। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
यह भी पढ़ें:– ऑनलाइन मंगाया लहंगा पड़ गया महंगा, 39 हजार रुपए गंवाए