आपसी रंजिश को लेकर दिया वारदात को अंजाम
- वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी व डंडे बरामद | Gurugram News
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurgaon News: दूध विक्रेता की बाइक जलाने, उसके साथ मारपीट, छीना-झपटी व लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पीड़ित का मोबाइल, वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी व डंडे भी बरामद हुए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना बादशाहपुर क्षेत्र में एक-दो जून की रात को गांव अकलीमपुर के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा दूध विक्रेता को रोककर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। Gurugram News
उसका मोबाईल फोन व नगदी लूट ली। साथ ही उसकी बाईक में आग लगा दी गई। और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस शिकायत पर थाना बादशाहपुर में केस दर्ज किया गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसके गांव के ही थे। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले सभी 3 आरोपियों को रविवार को गांव अकलीमपुर से ही काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान नरेश, रमेश उर्फ टीली व पारस उर्फ चुनू सभी निवासी गांव टिकली, गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला है कि शिकायतकर्ता दूध विक्रेता तथा उनका पुराना झगड़ा है। उसी रंजिश में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे | Gurugram News
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि आरोपी नरेश पर हत्या, चोरी, लूट, मारपीट करने के तहत 10 केस गुरुग्राम में, आरोपी रमेश पर हत्या, मारपीट, एक्साइज एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत 6 केस गुरुग्राम में व आरोपी पारस पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक केस गुरुग्राम में दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से शिकायतकर्ता/पीड़ित से छीना गया मोबाईल फोन, वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी व डंडे बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें:– Arvind Kejriwal in Tihar: केजरीवाल पहुंचे तिहाड़, जाते-जाते कही ये बड़ी बात!