अमेरिकी विश्वविद्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय समेत देश के कई विश्वविद्यालयों को बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद खाली करने के आदेश दिए गए हैं। कोलंबिया विश्वविद्यालय ने ट्विटर पर कहा कि 07 नवंबर को दोपहर करीब 14.30 बजे विश्वविद्यालय भवनों पर बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन अलर्ट जारी किया। न्यूयार्क पुलिस मामले की जांच कर रही है। न्यूयार्क पुलिस ने हालांकि इन धमकियों को विश्वसनीय नहीं माना है, लेकिन आवश्यक जांच पड़ताल कर रही है।

इस बीच न्यूयॉर्क स्थित कॉर्नेल विश्वविद्यालय ने भी ऐसी ही धमकी की सूचना दी है। विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया कि बम की धमकी की पुलिस जांच जारी है। इमारत में तलाशी का काम चल रहा है। कृपया अभी केंद्रीय परिसर में आने से बचें। दूसरी तरफ रोड आइलैंड के प्रोविडेंस स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी ने कहा कि बम की धमकी के बाद परिसर की कई इमारतों को खाली करा लिया गया, हालांकि बाद में यहां फिर से प्रवेश के लिए मंजूरी दे दी गयी। इससे पहले कनेक्टिकट प्रांत में येल विश्वविद्यालय में बम विस्फोट की धमकी मिलने के बाद कई इमारतों को खाली करा लिया गया था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।