अंबाला (सच कहूँ न्यूज)। अंबाला जिले में पंचायत घड़ौली से सरपंच पद (Threat To Sarpanch Candidate ) के प्रत्याशी को धमकी मिली है। बदमाश ने 31 अक्टूबर को अपना नामांकन वापस न लेने पर गोली मारने की भी धमकी दी है, जिसके बाद से प्रत्याशी शिव कुमार और उसका परिवार दहशत में है। प्रत्याशी ने शहजादपुर थाना पुलिस को शिकायत सौंप सुरक्षा देने की भी गुहार लगाई है। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर ऋकफ तो दर्ज की, लेकिन कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।
ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान आज मैच हारी तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर
Threat To Sarpanch Candidate | गांव घड़ौली निवासी शिव कुमार सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा
गांव घड़ौली निवासी शिव कुमार ने बताया कि पंचायती चुनाव में वह सरपंच पद का चुनाव लड़ रहा है। नामांकन के बाद 26 अक्टूबर को उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया, कॉल करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए इलेक्शन न लड़ने की धमकी दी। इतना ही नहीं, बदमाश ने 27 अक्टूबर को सुबह करीब 11 बजे दोबारा फोन किया और कहा इलैक्शन में न बैठने पर गोलियों से भून देने की धमकी दी। पुलिस ने प्रत्याशी शिव कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं 6 प्रत्याशी
जानकारी के मुताबिक, गांव घड़ौली के 12 वार्डों में लगभग 1600 वोट है। सरपंच पद के लिए निवर्तमान सरपंच जगतार सिंह, शिव कुमार, मोती लाल जसविंदर, शिव कुमार मनीष, बलजीत सिंह समेत 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। शिव कुमार ने बताया कि निवर्तमान सरपंच जगतार सिंह ने उससे समर्थन मांगा था, लेकिन उसने नहीं दिया।
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार: एएसआई
एएसआई छत्तर पाल ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई थी, उस नंबर को साइबर ब्रांच में भेज दिया है। नंबर की डिटेल आने के बाद आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने प्रत्याशी शिव कुमार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।