Threat to kill : जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार!

Hanumangarh News
Threat to kill : जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार!

पूर्व मंत्री पुत्र सहित अन्य पर बंधक बनाकर जबरन खेत में काम करवाने का मामला

Threat to kill : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के पुत्र हरीश सहू वगैरा पर झूठी गवाही देने के लिए धमकाने व बंधक बनाकर जबरन खेत में काम करवाने के आरोप में जंक्शन पुलिस थाना में दर्ज हुए प्रकरण को लेकर विभिन्न संगठन पीड़ित पक्ष के समर्थन में उतर आए हैं। रविवार को अखिल राजस्थान मजहबी सिख महासभा, अखिल राजस्थान नायक महासभा, अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज ने जंक्शन के एक होटल में प्रेस वार्ता कर पीड़ित पक्ष को समर्थन देने का ऐलान किया। प्रेस वार्ता में मौजूद इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज करवाए जाने के बाद से आरोपी पक्ष की ओर से पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। Hanumangarh News

उन्होंने पुलिस से मांग की कि मुकदमे में नामजद व अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। साथ ही परिवादी पक्ष को सुरक्षा दी जाए। प्रेस वार्ता में जसविन्द्र सिंह धालीवाल, अमृतपाल सिंह, निरंजन नायक, सतीश खन्ना, लक्ष्मण नायक के अलावा परिवादी मंगासिंह व उसकी पत्नी मौजूद रही। गौरतलब है कि मंगासिंह (30) पुत्र आत्मासिंह निवासी जोगीवाला पीएस लालगढ़ जाटान जिला श्रीगंगानगर ने शनिवार को जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह, उसकी पत्नी जसविन्द्र कौर, मामा बलकरण सिंह व मामी खुशदीप कौर चक पांच जेडीडब्ल्यू ढाणी जंडावाली में राजेन्द्र सिंह के खेत में मजदूरी का कार्य करते हैं।

लोगों ने बताया कि ये हरीश सहू पुत्र डॉ. रामप्रताप और इसका भाई भाजपा प्रत्याशी है

खेत में गांव के अंग्रेज सिंह उर्फ गेजी पुत्र भजन सिंह व 2-3 अन्य व्यक्ति आने-जाने लगे। एक दिन अंग्रेज सिंह वगैरा दो सफेद कारों में उसे, उसकी पत्नी, मामा-मामी को हनुमानगढ़ जंक्शन में किसी मकान में लेकर गए। वहां तीन-चार अन्य व्यक्ति थे। इनमें से दो व्यक्तियों ने मिलकर उसकी मामी खुशदीप कौर के कानों पर ब्लैड से चीरा लगाया। उसके मामा बलकरण सिंह ने उसकी मामी खुशदीप कौर के शरीर पर अंग्रेज सिंह व अन्य व्यक्तियों के कहने पर नाखूनों से चोटें मारी। वहां एक व्यक्ति और था जिसके बारे में अंग्रेज सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि ये हरीश सहू पुत्र डॉ. रामप्रताप है और इसका भाई भाजपा प्रत्याशी है। फिर हरीश सहू कहने लगा कि उन्हें राजेन्द्र के खिलाफ थाना में गवाही देनी पड़ेगी। यह चोटों का झूठा मुकदमा वह थाना में दर्ज करवा देगा। Hanumangarh News

15 दिनों तक बंधक बनाए रखा | Hanumangarh News

ऐसा करने पर वह उन्हें मुंह मांगे पैसे व जमीन दिलवाएंगे। राजेन्द्र पैसे वाला आदमी है। डरकर अपने आप रुपए दे देगा। उसके बाद उसे, उसकी पत्नी व मामा-मामी को अंग्रेज सिंह व अन्य व्यक्ति लेकर गए व मामी खुशदीप कौर को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया और कहा कि ये जो चोटें मारी हैं उसका झूठा मुकदमा राजेन्द्र सिंह के खिलाफ दर्ज करवाएंगे। वह व उसकी पत्नी तीन दिनों तक अपनी मामी के साथ हॉस्पिटल में रहे। उसके तीन दिन बाद 19 जून को रात के समय उसे, उसकी पत्नी व मामा-मामी को अंग्रेज सिंह व अन्य व्यक्ति कार में बैठाकर हरीश सहू के घर ले गए। वहां से अंग्रेज सिंह, हरीश सहू व 3-4 अन्य व्यक्ति हरीश सहू के जोड़कियां स्थित खेत में जबरन ले गए। वहां करीब 15 दिनों तक बंधक बनाए रखा और हरीश सहू ने खेत का कार्य करवाया।

उन्होंने इसका विरोध किया तो हरीश सहू, अंग्रेज सिंह व अन्य व्यक्तियों ने उसे व उसकी पत्नी को जातिसूचक गालियां निकाली व थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की व कहा कि उन्होंने उनके ब्लैकमेल करने के प्लान पर पानी फेर दिया। चार जुलाई को वह व उसकी पत्नी वहां से भागकर आ गए लेकिन उसके मामा-मामी का कोई अता-पता नहीं है। पुलिस ने अपहरण, मारपीट व एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच एससीएसटी सैल सीओ रणवीर सिंह सार्इं कर रहे हैं। Hanumangarh News