नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को उसके आधिकारिक मेल आईडी पर एक ईमेल के जरिये स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली , लेकिन तलाशी के बाद वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पुलिस को सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर स्कूल के प्रधानाचार्य से सूचना मिली, जिन्होंने दावा किया कि उन्हें स्कूल की आधिकारिक मेल आईडी पर एक मेल मिला है कि स्कूल में एक बम लगाया गया है और यह सुबह 09 बजे सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद इस संबंध में एक पीसीआर कॉल भी आई।
क्या है मामला
पुलिस ने कहा कि कॉल पर कार्रवाई करते हुए दक्षिण पूर्व जिले की कई पुलिस टीमों को मौके पर जाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। डीडीएमए, एसडीएम, कैट्स एंबुलेंस, दमकल कर्मी भी वहां पहुंचे। इसके बाद पुलिस टीमों को मोटे तौर पर तीन समूहों में विभाजित किया गया और छात्रों को निकालने की प्रक्रिया भी बिना किसी देरी के शुरू हो गई। पुलिस ने बीडी टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से भवन परिसर और खुले क्षेत्र की तलाशी के साथ गहन जांच की। पुलिस ने कहा कि सभी इलाकों की गहन तलाशी के बाद बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस बीच खबर पाकर बड़ी संख्या में अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल गेट पर जमा हो गए। स्कूल में लगभग चार हजार छात्र हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।