जागरुकता रैली: बरनाला में हजारों युवाओं ने नशों के खिलाफ ली ‘शपथ’

Barnala News
Barnala News: बरनाला में हजारों युवाओं ने नशों के खिलाफ ली ‘शपथ’

विधायक भदौड़ ने कहा, नशा तस्करों की जानकारी दी जाए

बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Awareness Rally: नशों की बुराइ के खिलाफ एकजुट होकर डटने का संदेश देते विधायक भदौड़ लाभ सिंह उग्गोके ने शनिवार को बाबा काला मेहर स्टेडियम में हजारों युवाओं को नशों के खिलाफ शपथ दिलाई, जिस दौरान उन्होंने वॉकथान के रूप में जन जागरूकता मुहिम को हरी झंडी दिखाई। जिला प्रशासन द्वारा करवाए कार्यक्रम दौरान एकजुट को संबोधित करते उन्होंने कहा कि आओ हम सभी मिलकर एकजुट होकर नशों के खात्मे के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस जंग में लोगों का सहयोग लेने के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। इस पर जानकारी भेजने वालों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। Barnala News

उन्होंंने कहा कि नशों के विरुद्ध जंग को लोक लहर में बदला जाएगा, क्योंकि यह सिर्फ पुलिस की लड़ाई नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि अब लोग इस मुहिम में आगे आने लगे हैं और गांवों की पंचायतें नशों के विरुद्ध प्रस्ताव पास कर रही हैं। इस मौके विशेष तौर पर हलका इंचार्ज हरिन्द्र सिंह धालीवाल, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट बरनाला राम तीर्थ मन्ना, चेयरमैन मार्केट कमेटी बरनाला परमिन्दर सिंह भंगू, चेयरमैन मार्केट कमेटी धनौला गुरजोत सिंह भट्ठल, जिला शिक्षा अधिकारी इन्दू सिमक व स्कूल इंचार्ज, डीपी अध्यापक, जिला खेल अधिकारी उमेश्वरी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

विद्यार्थियों व युवाओं को सीएम की योगशाला टीम ने करवाया योग

वहीं डिप्टी कमिशनर टी बैनिथ ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार जहां जागरूकता गतिविधियां तैयार की जा रही हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग नशा छुड़ाओ व पुर्नवास केन्द्रों की सुविधाओं का भी लगातार जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को नशों को दूर रहने व खेलों से जुड़ने की अपील की। यह वॉकथॉन बाबा काला मेहर स्टेडियम से शुरु होकर फुहारा चौक, वाल्मीकि चौक, बस स्टैंड रोड से होते हुए वापिस बाबा काला मेहर स्टेडियम में खत्म हुई। वहीं विद्यार्थियों व युवाओं को सीएम की योगशाला टीम ने योग भी करवाया। Barnala News

यह भी पढ़ें:– Bulldozer: गांव दौलेवाला में 4 नशा तस्करों के घरों पर चला पीला पंजा, कई मामले दर्ज