Viral Video: एयर इंडिया की जॉब के लिए उमड़ी हजारों बेरोजगारों की भीड़! भगदड़ जैसी स्थिति!

Air India Job interview

Air India Job interview : मुंबई (एजेंसी)। आज यानि मंगलवार को मुंबई के कलिना में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Air India Airport Services Limited interviews) में इंटरव्यू देने के लिए बेरोजगारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे वहां स्थिति भगदड़ जैसी होने से अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हजारों लोग इंटरव्यू सेंटर की ओर दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, ज्यादातर लोग जल्दी से जल्दी इंटरव्यू स्थल पर पहुँचने के लिए गाड़ियों और पेड़ों का सहारा ले रहे हैं। इस स्थिति से निपटने के लिए भीड़ के बीच संभावित भगदड़ को रोकने के लिए अधिकारियों को बीच में आना पड़ा।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज ने अप्रेंटिस के पद के लिए 2,216 रिक्तियों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू जारी किए थे। कंपनी ने अपनी अधिसूचना में कहा, ‘‘एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) (एआईएएसएल) अनुमान के अनुसार मौजूदा रिक्तियों को भरना चाहती है और भविष्य में होने वाली रिक्तियों के लिए प्रतीक्षा सूची बनाए रखना चाहती है।

भारतीय नागरिक (पुरुष और महिला) जोकि जॉब के लिए रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं, वे मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न पदों के लिए एक निश्चित अवधि के अनुबंध के आधार पर (3 वर्ष) आवेदन कर सकते हैं, जिसे उनकी योग्यता और एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की आवश्यकताओं के अधीन नवीनीकृत किया जा सकता है। रिक्तियों की संख्या सांकेतिक है और परिचालन आवश्यकता के अनुसार भिन्न हो सकती है। इसमें कहा गया है, ‘‘आरक्षण राष्ट्रपति के निर्देशों के तहत ही होगा। रिक्तियों का वास्तविक आरक्षण नियुक्ति के समय आई हुई संख्या पर निर्भर करेगा।’’

Maharashtra : विधानसभा चुनाव से पूर्व एनसीपी को बड़ा झटका! 4 नेताओं ने छोड़ी पार्टी